भगवान ऋषभदेव जयंती पर सार्वजनिक अवकाश की मांग रखने पर राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण का किया सम्मान

0
13

हैदराबाद जैन समाज के प्रतिष्ठित लोगों ने हाल ही में राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण जी से मिलकर संसद में जैन समाज के प्रति उनके द्वारा व्यक्त की गयी चिंताओं के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाल ही में हुये संसदीय सत्र में के लक्ष्मण जी ने हैदराबाद जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल की मांग पर राज्यसभा में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव के जन्म कल्याणक दिवस को पूरे देश में अवकाश घोषित करने और मांस की दुकानें बंद कराने की बात को पूरे जोर शोर से राज्यसभा में उठाया था।
विदित हो कि भगवान ऋषभदेव जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर हैं और उन्होंने ही सबसे पहले कृषि , मसि और असि की शिक्षा सभी को दी थी और जीओ और जीने दो की बात कहकर अहिंसा परमो धर्म का आह्वान किया था। इसलिए उनके जन्म जयंती पर हर जगह सात्विक आहार और जीवनशैली को अपनाने की बात जैन समाज के द्वारा की जाती है।
यह मांग सबसे पहले राजस्थान से जैन पत्रकार महासंघ व धर्म जाग्रति संस्थान के संजय जैन बड़जात्या द्वारा उठायी गयी थी और अब हैदराबाद में इसको आगे बढ़ाते हुए स्वाती जैन और रिद्धेश जागीरदार के नेतृत्व में सांसद के लक्ष्मण जी ने केंद्र तक जैन समाज की बात रखी है ।
इसी के चलते आज जैन समाज के प्रतिनिधि स्वाती जैन, रिद्धेश जागीरदार, प्रवीण पांड्या ने शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया व धन्यवाद ज्ञापित किया व उनसे आगे भी इस विषय पर कार्य को आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है।
माननीय के लक्ष्मण जी ने हमेशा ही जैन समाज को सहयोग किया है और एक बार फिर से जैन समाज की मांग को संसद में रखने के लिए पूरे देश का जैन समाज गर्व महसूस कर रहा है ।

स्वाती जैन
हैदराबाद
7013153327

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here