भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया

0
2
कोटा, महावीर नगर विस्तार योजना स्थित दिगंबर जैन मंदिर में माघ कृष्ण चतुर्दशी, शनिवार 17 जनवरी 2026 को प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक श्रद्धा, भक्ति एवं उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में प्रातःकाल से ही धार्मिक वातावरण बना रहा तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।
मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष्य में भगवान आदिनाथ का विशेष पूजन, अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया। शांतिधारा का पुण्य लाभ केसव-शीला, देवेंद्र-चंदा, मनोज-ज्योति, आमर्स, भाविक एवं रिधन जैसवाल परिवार द्वारा लिया गया। वहीं पदम-मनोरमा, अमित-मोनिका एवं रोहित-शानू ठग परिवार ने भी अपनी चंचला लक्ष्मी का सदुपयोग करते हुए धर्माराधना कर पुण्य का संचय किया।
कार्यक्रम के दौरान समाजजनों द्वारा श्रद्धा भाव से भगवान के समक्ष मोक्ष कल्याणक का निर्माण लाडू अर्पित किया गया। मोक्ष कल्याणक के निर्माण लाडू अर्पण का सौभाग्य पुनः जैसवाल परिवार को प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त शांतिकुमार-सविता शास्त्री, शशांक एवं सरस जैन सिंघई परिवार ने भी मोक्ष कल्याणक के निर्माण लाडू समर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
दिगंबर जैन मंदिर समिति, महावीर नगर विस्तार योजना के अध्यक्ष पवन ठौला एवं महामंत्री पारस जैन ने बताया कि भगवान आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक जैन समाज के लिए अत्यंत पावन पर्व है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में धर्म, संस्कार एवं आध्यात्मिक चेतना को बल मिलता है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के सभी वर्गों का सहयोग सराहनीय रहा।  मंदिर समिति के पदाधिकारी उपाध्यक्ष मुकेश कोटिया, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश जैन,   विजेंद्र जैन, प्रकाश  , ललित  लूँगा ,  राहुल एरन ,कैलाश जेठानीवाल समाज बंधु उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here