बारहवां प्रतिभा सम्मान समारोह 18 नवंबर को

0
4
विधायक वीरेंद्र सिंह लंबरदार, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन क्षेत्र गौरव से सम्मानित
 आचरण से निधि जैन, देशबंधु से डॉ. योगेश दत्त तिवारी, सागर टीवी न्यूज़ से शिवा पुरोहित होंगे पत्रकार श्री से सम्मानित
शाहगढ/- शाहगढ नगर गौरव आचार्य श्री देवनंदी जी महाराज की प्रेरणा से तहसील प्रेस क्लब मध्यप्रदेश रजि. के तत्वावधान में 2012 से बंडा विधानसभा स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं पत्रकार सम्मेलन स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर, भारतीय स्टेट बैंक शाहगढ के प्रयोजन में आयोजित हो रहा है
 इस बार पुनः बारहवां प्रतिभा सम्मान समारोह एवं ज्ञानोदय प्रेस अवार्ड नगर भवन शाहगढ में 18 नवंबर को संपन्न होगा।
 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दमोह लोकसभा के सांसद मा. राहुल सिंह लोधी, विधायक वीरेंद्र सिंह जी लंबरदार बण्डा, एसबीएन कुलाधिपति  डॉ अजय तिवारी सागर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अभय जैन जिला संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ भाजपा की उपस्थिति में संपन्न होगा। कार्यक्रम में विशेष सम्मान क्षेत्र गौरव से वीरेंद्र सिंह लंबरदार विधायक एवं श्री अरविंद जैन जिला शिक्षा अधिकारी, पत्रकार श्री से श्रीमती निधि जैन प्रबंध संपादक दैनिक आचरण, डॉ योगेश दत्त तिवारी प्रबंध संपादक देशबंधु, श्री शिव पुरोहित सागर टीवी न्यूज़ सम्मानित होंगे इसके साथ बंडा विधानसभा के कक्षा दसवीं, बारहवीं एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के 200 विद्यार्थी सम्मानित होंगे
 कार्यक्रम में पत्रकार सम्मेलन करियर काउंसलिंग ज्ञानोदय प्रिय समाज प्रतिभा सम्मान समारोह एवं बुंदेली उत्सव जिसमें अनेक बुंदेली मैं संस्कृतिक प्रस्तुतियां होगी। कार्यक्रम की पत्रिका का विमोचन प्रेस क्लब के संरक्षक एसबीएन कुलाधिपति डॉ. अजय तिवारी ने किया।  कार्यक्रम के संयोजक मनीष विद्यार्थी ने बताया कि यह आयोजन 2012 से अब तक 12 वर्षों में 2000 से ज्यादा छात्र-छात्राएं और 100 से ज्यादा समाज सेवी,पत्रकारों का प्रेस क्लब द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का निर्देशन प्राचार्य पं. अशोक तिवारी प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश अदावन एवं कोषाध्यक्ष देव सांधेलिया का विशेष मार्गदर्शन सहयोग रहता है जिस कारण यह कार्यक्रम सफलता के शिखर तक पहुंच सका। तहसील प्रेस क्लब व्दारा बुंदेलखंड का ऐसा आयोजन जो पत्रकारों का प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करता है। मोटिवेशनल स्पीकर डॉ कृष्ण राव सागर द्वारा करियर काउंसलिंग के माध्यम से मार्गदर्शन दिया जाएगा।
 सादर प्रकाशनार्थ
 श्री संपादक/ संपाददाता महोदय जी
 मनीष शास्त्री विद्यार्थी सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here