दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के आगामी 2 मार्च रविवार को आयोजित होने वाले 29 वे राष्ट्रीय अधिवेशन में मुख्य अतिथि के लिए निवेदन किया। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कहा कि पुष्पगिरी तीर्थ पर आयोजित अधिवेशन के लिए उज्जैन प्रवास पर पधारे माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय Dr. मोहन जी यादव* को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया।
आमंत्रण मनुहार के लिए मुख्य रूप से उज्जैन *विधायक अनिल जी जैन कालूहेड़ा*फेडरेशन के कार्य अध्यक्ष एवं अधिवेशन प्रभारी श्री देवेंद्र जी कांसल , अधिवेशन चेयरमैन अश्विन कासलीवाल, अधिवेशन सेक्रेटरी श्री अभिषेक विनायका, अधिवेशन संयोजक श्री हितेश जी जैन, “सम्यक्”एवं ग्रुप की अध्यक्षा श्रीमती मयूरी दिग्वेश पाटनी, सचिव प्रियंका प्रमित मोदी, कोषाध्यक्ष पलाश लुहाड़िया, रुचि कासलीवाल, प्रशांत चौधरी उपस्थित रहे।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर