इंदौर, (17 फरवरी, सोमवार) को फास्ट आईएएस अकैडमी के चयनित अधिकारियों का सम्मान समारोह जीएसआईटीएस कॉलेज इंदौर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। राजेश जैन दद्दू ने बताया कि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंदौर नगर के जन प्रिय सांसद शंकर लालवानी, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. राकेश सिंघई और डीसीपी क्राइम ब्रांच डॉ. राजेश डंडोतिया थे। इस अवसर पर फास्ट आईएएस अकैडमी के चेयरमैन डॉ. अशोक बड़जात्या ने संस्थान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बीते नौ वर्षों से अकादमी MPPSC परीक्षा में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्थान की शिक्षा प्रणाली ऐसी है जो आराम पसंद छात्रों को चुनौती देती है और संघर्षरत छात्रों को सहारा देकर मजबूत बनाती है।
डॉ. बड़जात्या ने यह भी साझा किया कि इस वर्ष मध्यप्रदेश से कुल 2.5 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से फास्ट आईएएस अकैडमी के 17 विद्यार्थियों का चयन हुआ। इन सफल उम्मीदवारों को प्रशासनिक कार्यों में सेवा भाव के साथ-साथ समाज के नैतिक विकास को प्राथमिकता देने की शपथ दिलाई गई। वर्तमान में संस्थान में कुल 110 छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
संस्थान की सफलता को आगे बढ़ाते हुए चयनित छात्रों को भी इस समारोह में सम्मानित किया गया। इनमें – सुरभि (तीसरी रैंक), सागर (डिप्टी कलेक्टर), शुभम (डीएसपी), पूजा, सलोनी, एनिश (असिस्टेंट डायरेक्टर, एजुकेशन), अनूप, संस्कार (को-ऑपरेटिव एक्सटेंशन ऑफिसर) और नैंसी (टैक्सेशन असिस्टेंट, जीएसटी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।
समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिगंबर जैन महासमिति डॉ. अशोक-आशा बड़जात्या, जूही-राहुल जैन, अक्षय कासलीवाल, डॉ जैनेन्द्र जैन चिराग जैन समेत समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।