प्रेस विज्ञप्ति मण्डल के आवासीय अभियंता के साथ हाथापाई के विरोध एवं भविष्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के लिये संघ द्वारा गेट मीटिंग

0
4

दिनांक 27.07.2025 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा घोषित हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत आवासीय अभियंता खण्ड तृतीय जयपुर द्वारा मण्डल की प्रताप नगर सांगानेर जयपुर आवासीय योजना सेक्टर 7 जोन 77 में वृक्षारोपण कराया जा रहा था। इसी दौरान श्री शंकर लाल मीणा पुत्र श्री जगदीश नारायण मीणा द्वारा आवासीय अभियंता के साथ हाथापाई की गई। जिससे वह गंभीर रूप से चोटिल हो गये है। संघ द्वारा दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु मांग किये जाने के बावजूद मण्डल प्रशासन द्वारा प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिये जाने के विरोध में मण्डल कार्मिकों द्वारा भोजनावकाश में मण्डल मुख्यालय पर गेट मीटिंग कर दशरथ कुमार  प्रान्तीय अध्यक्ष के नेतृत्व में उग्र प्रदर्शन करते हुये आक्रोश व्यक्त किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुये संघ के संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी ने बताया कि गेट मीटिंग में जयपुर स्थित मण्डल कार्यालयों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। सभा को संबोधित करते हुये प्रदेशाध्यक्ष दशरथ कुमार द्वारा मण्डल प्रशासन को चेतावनी देते हुये आगाह किया कि यदि शीध्र दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो संघ को कडे आंदोलन की ओर अग्रसर होना होगा। राजस्थान आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष भगवती प्रसाद, महामंत्री प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष सुभाष यादव, कोषाध्यक्ष मोहन सिंह, संयुक्त महासचिव गोविन्द नाटाणी एवं रमेश चन्द शर्मा, कार्यालय मंत्री मो. युसूफ खान, महिला मंत्री सरोज जैन, प्रचारमंत्री मनुज ठाकुर शाखा अध्यक्ष मधुर मलिक पुष्पेन्द्र मीणा विनोद शर्मा धनश्याम मीणा ने संबोधित करते हुये आक्रोश व्यक्त करते हुये प्रशासन से संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करते हुये भविष्य में मण्डल अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here