प्रसिद्ध समाजसेवी श्री स्व.श्री कैलाशचंद जी कासलीवाल फागी निवासी की पुण्य स्मृति दिवस पर वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर में किया रक्तदान शिविर का आयोजन 42 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान

0
211

अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन युवा परिषद मानसरोवर संभाग के तत्वावधान में वरुण पथ दिगम्बर जैन मंदिर मानसरोवर में प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. श्री कैलास चंद जैन कासलीवाल फागी निवासी जयपुर वासी की पुण्यतिथि पर दिनांक 4 जून 2023 रविवार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में युवा परिषद के अध्यक्ष अशोक बिन्दायका (जोला वाले) व महामंत्री पारस बोहरा ने बताया की रक्तदान शिविर कार्यक्रम के पुण्यार्जक परिवार सतीश-श्रीमती मंजू जी, अनूप- श्रीमती पूजा जी, हेतवी व समस्त कासलीवाल परिवार फागी वाले थे l
रक्तदान करने हेतु 70 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया वह 42 लोगों ने रक्तदान किया l सभी रक्तदान वीरों को पुण्यार्जक परिवार द्वारा हेलमेट, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित दिया गया l कार्यक्रम में परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन, युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप जैन, विमल बज ,पारस जैन पार्षद व प्रदेश पदाधिकारी युवा परिषद,परिषद के परम शिरोमणि डॉ राजीव जैन, वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर के अध्यक्ष श्री एम. पी .जैन, परम संरक्षक सौभागमल जी जैन, जयप्रकाश जी जैन, नीरज, अंजली जैन, रवि गोदिका, रुचि मनीष सेठी, राहुल सोगानी ,अमित,रतन सोगानी, नरेंद्र, मुकेश जैन, मुकेश पिंकी
कासलीवाल,अंजू , मनोज ,मनोज जी -मधुबाला जैन, रजत, सत्यम , लक्ष्मी, लक्ष्य, मिताली ,कामिनी, निखिल बोहरा, गरिमा जैन, मनोज सीमा,दौलत गंगवाल, अमित गंगवाल आदि सदस्य कार्यक्रम मे शामिल थे। कार्यक्रम में समाज सेवी
स्वास्थ्य कल्याण ग्रुप के अध्यक्ष श्री एस. एस अग्रवाल साहब एवं अपेक्स स्वास्थ्य कल्याण ब्लड सेंटर के डॉक्टर आनंद जी ,सुभाष जी शर्मा एव राजस्थान हॉस्पिटल के श्री वरुण सिंह ,डॉक्टर श्रीमती उर्मिल जी , डॉक्टर विकास जी, डॉक्टर वंशिका जैन एवं उनकी पूरी मेडिकल टीम को सराहनीय कार्य के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया गया।
श्री सुरेश कुमार, अशोक कुमार,संतोष जी, पवन जी ,सतीश जी कासलीवाल परम शिरोमणि सरक्षक युवा परिषद व मुकेश जी समस्त कासलीवाल परिवार फागी वाले का इस सराहनीय कार्य के के लिए युवा परिषद ने बहुत-बहुत हार्दिक आभार व्यक्त किया।

राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता फागी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here