जयपुर शहर के मानसरोवर हीरापथ पर मुनि प्रणम्य सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में 7 फरवरी से 12 फरवरी2025 तक नवीन जिनालय में संपन्न हुए नवीन वेदी प्रतिष्ठा महामहोत्सव में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए कार्यक्रम में जैन महासभा के प्रतिनिधि राजा बाबू गोधा ने शिरकत करते हुए बताया कि श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर समाज समिति तथा सकल जैन समाज के सहयोग से नवीन जिनालय 1008 श्री नेमिनाथ जिनालय में नवीन जिन प्रतिमाओं को स्थापित करने हेतु स्व.श्री माणक चंद जी जैन- स्व.श्रीमती शांति देवी जैन लदाना निवासी के परिवार जन महावीर- सुनीता जैन,विनोद- शशि जैन, तथा वीरेंद्र- अलका जैन, एकांक्ष जैन, एवं RAS अधिकारी अनुषा जैन (गोयल) परिवार फागी, लदाना जयपुर निवासी ने श्री जी को रथ में विराजमान कर रथ की सारथी की बोली लेकर अक्षय पुण्यार्जन प्राप्त किया है,जानकारी पर ज्ञात हुआ है कि आपने मुख्य मूल वेदी, श्री जी के जन्म कल्याणक महोत्सव पर रत्नों की बोली, गर्भ ग्रह की बोली, सहित अनेक बोलियां लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया है, आपके सहयोग द्वारा प्रसिद्ध तीर्थ क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में भी अनेक निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं,आपका परिवार साधु चर्या में अग्रणी रहता है एवं विभिन्न धार्मिक स्थलों में अथाह सहयोग करता आ रहा है, आप समाज एवं असहाय वर्ग के लिए हमेशा तन, मन ,धन से अंतर्मन से सहयोग करते रहते हैं। इस खुशी में गोयल परिवार लदाना,जयपुर निवासी ने जैन गजट में ₹2100 की सहयोग राशि प्रदान की है जैन गजट परिवार गोयल परिवार के भविष्य की मंगलमय कामना करता है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha