प्रथम पूज्य गणेशजी को दिया निमंत्रण एवं किया पोस्टर विमोचन बंसतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस पर निकाली जायेगी विशाल शोभा यात्रा

0
6

जयपुर, श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के द्वारा शोभा यात्रा के संयोजक गोविंद नाटाणी ने बताया कि बंसत पंचमी खण्डेलवाल दिवस के अवसर पर निकाली जाने वाली विशाल शोभा यात्रा का प्रथम पूज्य गणेशजी को निमंत्रण देते हुए गंगा माता मंदिर स्टेशन रोड़ जयपुर में पोस्टर का विमोचन हितकारिणी अध्यक्ष रामकिशोर खुटेटा के द्वारा किया गया। हितकारिणी के महामंत्री ओमप्रकाश झालानी ने बताया कि शुक्रवार दिनांक 23.01.2026 को विशाल भव्य शोभायात्रा प्रातः 9 बजे श्री खण्डेलवाल वैश्य जातीय गंगा मंदिर स्टेशन रोड जयपुर से रवाना होकर चांदपोल बाजार त्रिपोलिया बाजार रामगंज बाजार होते हुये श्री खण्डेलवाल वैश्य जातीय राममंदिर हीदा की मोरी जयपुर पर पहुंचेगी। शोभायात्रा में विशाल लवाजमें के साथ बैंड बाजे खण्डेलवाल वैश्य समाज के महापुरूषों संत सुदंरदास जी एवं बलराम दास जी की झांकी सजाई जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राधेश्याम जी खूटेटा चन्द्रप्रकाश जी (टटार) विशिष्ठ अतिथि विनय कुमार जी गुप्ता (नाटाणी) एवं श्रीमती विमला गुप्ता पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति होंगे। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में रामस्वरूप तांबी, ओमप्रकाश, हेमराज, राजेन्द्र कुलवाल, रामवतार बटवाडा, हरिमोहन खण्डेलवाल सहित अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल नाटाणी महामंत्री गोविंद नाटाणी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अखिल भारतीय नाटाणी परिवार समिति के राष्ट्रीय महामंत्री एवं शोभा यात्रा संयोजक गोविन्द नाटाणी ने बताया कि श्री खण्डेलवाल वैश्य हितकारिणी सभा के द्वारा निकाली जाने वाली विशाल शोभा यात्रा का त्रिपोलिया बाजार में विशाल शोभा यात्रा का पुष्प वर्षा एवं महाआरती का आयोजन कर अल्पहार वितरण कर स्वागत किया जायेगा। शोभा यात्रा में पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण जागरूकता का संदेश देते हुये पोस्टर का विमोचन करने के साथ ही तुलसी के पौधों का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय महामंत्री गोविन्द नाटाणी ने बताया कि बसंतोत्सव एवं खण्डेलवाल दिवस पर बसंत का हमारे जीवन में महत्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। स्वागत कार्यक्रम में जयपुर शहर के पूर्व महापौर उप महापौर विधायक एवं जन प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here