नैनवा जिला बूंदी 18 जनवरी रविवार 2026
अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर में प्रातः 9:00 बजे आर्यिका सत्य मति माताजी ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया
आदिनाथ भगवान भी पहले मनुष्य थे उन्होंने सत्कर्म करके भगवान बन गए उनका निर्वाण महोत्सव आज हम मना रहे हैं उन्होंने बताएं मार्ग पर चलकर हम अपने जीवन को उत्तम मार्ग की ओर ले जाएं इसलिए यह निर्माण महोत्सव मनाते हैं
उन्होंने बताया जिस प्रकार दूध में घी होता है तिल में तेल होता है आत्मा में भी परमात्मा निवास करता है
परमात्मा को प्राप्त करने के लिए सच्चे मन से सच्चे हृदय से हमें भगवान की आराधना व्रत उपवास अंगीकार करने होंगे तभी हमारी आत्मा परमात्मा बन सकती है
सोने को शुद्ध होने के लिए 16 बार अग्नि पर तपाया जाता है तब ही वह शुद्ध सोना कहलाता है ठीक उसी प्रकार हमारी आत्मा को भी तपाने पर ही शुद्ध होने पर निर्मल भाव प्रकट होंगे तभी परमात्मा के गुण विद्यमान होंगे
जिनका निर्माण हो जाता है उनका कभी जन्म नहीं होता और लौटकर वापस नहीं आती
माता ने भी बताया की समाधि मरण उत्कृष्ट होने पर ही मोक्ष की प्राप्ति होती है
धर्म सभा से पूर्व मंगलाचरण की प्रस्तुति बाल ब्रह्मचारी प्रीति जैन द्वारा दी गई
जैन समाज प्रवक्ता महावीर सरावगी ने बताया आज दोपहर को 1:30 बजे अग्रवाल दिगंबर जैन बड़े मंदिर से माता जी का बिहार प्रस्थान ग्राम पलाई के लिए होगा वहां से उनियारा होते हुए सवाई माधोपुर और माधोपुर से श्री महावीर जी पहुंचेंगे
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता
महावीर कुमार सरावगी नैनवा

Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












