प्रतिष्ठा पितामह पं. गुलाबचंद्र पुष्प जी के शताब्दी जन्म दिवस पर नवागढ़ में हुआ अरनाथ महामंडल विधान मुनि श्री प्रक्षालसागर महाराज एवं मुनि श्री रत्नत्रयसागर महाराज के सान्निध्य में हुआ आयोजन वक्ताओं ने कहा बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे पुष्प जी

0
81
ललितपुर। प्रागैतिहासिक नवागढ़ अतिशय क्षेत्र के अन्वेषक उन्नायक पंडित गुलाबचंद जी पुष्प जो प्रतिष्ठा पितामह के रूप में देशभर में विख्यात रहे के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बुधवार 10 जुलाई को आचार्य श्री विरागसागर महाराज जी के शिष्य मुनि श्री प्रक्षालसागर जी महाराज एवं मुनि श्री रत्नत्रयसागर जी महाराज  के  मंगल सानिध्य में मूलनायक अरनाथ भगवान की  शांतिधारा एवं  अरनाथ महामंडल विधान अनुष्ठान का आयोजन  श्रद्धा भक्ति के साथ विधि- विधान पूर्वक किया गया।
आज शताब्दी जन्म दिवस के उपलक्ष्य में प्रागैतिहासिक तीर्थ क्षेत्र नवागढ़ विकासखंड महरौनी में श्री नवागढ़ गुरुकुलम के छात्रों के साथ सभी पदाधिकारी एवं स्थानीय समाज के सभी भक्तों ने श्री अरनाथ महामंडल विधान भक्तिभाव पूर्वक संपन्न किया । इस मौक़े पर शांतिधारा का सौभाग्य पुष्प परिवार के माध्यम से  शिखर चंद्र जैन, डॉक्टर उत्तम चंद्र जैन , राजकुमार जैन, ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत एवं डॉ प्रदीप कुमार जैन को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पंडित मनीष जैन संजू टीकमगढ़ ,राजीव जैन वीडियोग्राफर टीकमगढ़, ऋषभ ओलिया छतरपुर के साथ श्री कोमलचंद जैन, कैलाश जैन ,प्रवीण कुमार जैन, बबलू ढूंढा ,प्रसन्न चौधरी बड़ागांव ,धीरेंद्र पत्रकार बड़ागांव, सजल जैन आदि सभी ने पुष्प जी को श्रद्धांजलि समर्पित की। श्री नवागढ़ गुरुकुलम के छात्रों को निर्देशक ब्रह्मचारी जयकुमार निशांत भैया जी ने पंडित गुलाबचंद जी पुष्प के जीवन एवं उनके द्वारा नवागढ़ के उत्थान ,साहित्य सृजन और जिनशासन की प्रभावना के अवदान पर प्रकाश डालते हुए श्रद्धांजलि समर्पित की । वक्ताओं ने कहा  कि श्रद्धेय पुष्प जी ने जिनशासन की प्रभावना करते हुए द्विशताधिक पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के साथ ऐतिहासिक पुरा संपदा से संपन्न भगवान अरनाथ स्वामी के अतिशय क्षेत्र नवागढ़ का अन्वेषण करते हुए अपना पूरा जीवन इसके उन्नयन में समर्पित किया। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के द्वारा सप्तम प्रतिमा के व्रत का पालन करते हुए  संलेखना पूर्वक समाधि मरण कर अपने जीवन को सार्थक किया।
संचालन क्षेत्र के महामंत्री वीरचंद नेकोरा, आभार अशोक कुमार जैन मैनवार ने व्यक्त किया।
जैन जगत के विख्यात एवं सर्वमान्य  प्रतिष्ठाचार्य :
क्षेत्र के प्रचारमंत्री डॉ. सुनील संचय ने बताया कि प्रागैतिहासिक अतिशय क्षेत्र नवागढ़ के अन्वेषक प्रतिष्ठा पितामह पंडित गुलाब चंद जी पुष्प प्रतिष्ठाचार्य, जैन जगत के विख्यात एवं सर्वमान्य  प्रतिष्ठाचार्य रहे हैं, जिन्हें सभी आचार्यों  श्रेष्ठियों,विद्वानों का बहुमत प्राप्त रहा है । आपने आगमोक्त चर्या के साथ प्रतिष्ठा कार्य करते हुए आदर्श स्थापित किया है। आज पुष्प जी हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अनेक कार्य उन्हें जीवंतता प्रदान कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here