मुरार/ग्वालियर (मनोज जैन नायक) सकल जैन समाज मुरार ने पंचायती मंदिर कमेटी के प्रतिष्ठापूर्ण निर्वाचन में श्री दिनेशचंद जैन “नायक” (ऐसाह वाले) को अपना अध्यक्ष स्वीकार किया ।
मुरार नगर के श्री दिगंबर जैन पंचायती बड़ा मंदिर के प्रबंधकारिणी का निर्वाचन प्रति तीन वर्ष पश्चात होता है । वयस्क मतदाता सूची के अनुसार केवल अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचन होता है। निर्वाचित अध्यक्ष अपनी कार्यकारिणी का गठन करता है।
इस बार के निर्वाचन में श्री दिनेशचंद जैन नायक (ऐसाह वाले) एवं श्री गोरेलाल जैन (सेवानिवृत बैंक मैनेजर) ने अध्यक्ष पद हेतु अपना नामांकन प्रस्तुत किया । दोनों ही उम्मीदवार सामाजिक क्षेत्र में अपनी अच्छी पकड़ रखने वाले थे । सम्पूर्ण समाज में ये चर्चा का विषय था कि अध्यक्ष कौन बनेगा । क्योंकि मुकाबला कांटे का होने बाला था ।
निर्वाचन अधिकारी श्री भानुप्रकाश जी जैन नेताजी के अनुसार कुल 1166 मतदाताओं में 856 मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया । जिसमें श्री दिनेशचंद जैन “नायक” (ऐसाह वाले) को 484 मत एवं श्री गोरेलाल जैन (दिहालय वाले) को 365 मत प्राप्त हुए । इस प्रकार निर्वाचन अधिकारी ने श्री दिनेशचंद जैन को अध्यक्ष पद पर 119 मतों से निर्वाचित घोषित किया ।
अतिशय क्षेत्र टिकटोली के ऑडिटर श्री दिनेशचंद जैन नायक के अध्यक्ष निर्वाचित होने पर अतिशय क्षेत्र टिकटोली के अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी, महेशचंद बंगाली, मनोज जैन नायक, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन, आशीष जैन सोनू, प्रेमचंद जैन गढ़ी, अनूप भंडारी, सतेंद्र जैन खनेता, पदमचंद जैन, दिनेश जैन खबरोंली, अतुल जैन स्क्रैप, अजय जैन, पिंचू जैन कंप्यूटर, संजू जैन अझेड़ा, रानू जैन पलपुरा, नागेंद्र जैन, नितिन जैन बघपुरा, राजकुमार जैन राजू, सुनील जैन पुच्ची, सुनीत जैन ठेकेदार, योगेश जैन आलेश, मयंक जैन कलकत्ता, बृजेश जैन दादा, प्रवीण जैन बड़े के साथ साथ जैन मित्र मंडल मुरैना एवं सोनू मित्र मंडल जैन युवा क्लब के सभी सदस्यों ने उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की ।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha