पुण्योदय अतिशय क्षेत्र नसिया जी दादा बाडी कोटा के बडे बाबा पर देवों द्वारा बह रही है जलधारा

0
116

फागी संवाददाता

पुण्योदय अतिशय नसियां जी दादाबाड़ी कोटा के बड़े बाबा के उपर देवों द्वारा 19 जनवरी को सांयकाल 5:00 से सुबह 4:00 तक अनवरत सुगंधित जल की धारा प्रस्फुटित हुई जो अनवरत पूरे शरीर से प्रातः काल 4:00 बजे तक धारा बहती रही कार्यक्रम में सुधा सागर छात्रावास की अध्यक्षा प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती अर्चना (रानी जैन) दुगेरिया ने बताया कि क्षेत्र महा अतिशय कारी है आज पुनःसांयकाल 5 बजे से सैकड़ों श्रद्धालुओं के सामने पुज्य बडे बाबा के श्रीचरणों से एवं सम्पूर्ण श्री विग्रह से (चरणों सहित पूरे शरीर से) सुगंधित जल की धारा प्रस्फुटित हुई जो अनवरत प्रातः काल 4 बजे तक चलती रही,सभी उपस्थित श्रद्धालुओं ने बडे बाबा के इस देव कृत अभिषेक के दर्शन कर अपने पुण्य की सराहना की श्रीमती रानी जैन दुगेरिया जो पुण्योदय क्षेत्र की प्रशासनिक मंत्री भी है जिन्होंने बताया कि मुनि श्री सुधा सागर जी महाराज का हम दादाबाड़ी कोटा वासियों के ऊपर बहुत बड़ा उपकार है जो हमें ऐसे अतिशय कारी आदिनाथ भगवान की सेवा, पूजा ,अर्चना एवं भक्ति करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।पुज्य गुरुदेव सुधासागर जी महाराज की साधना तपस्या का प्रतिफल हम सभी दादाबाडी कोटा वासियों के लिये बडे बाबा के श्री विग्रह के रूप में प्रकट हुआ हम अपने पुण्य की सराहना करते हैं कि हम बड़े बाबा के दरबार में रहते हैं।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here