पावापुरी तीर्थ पर त्याग और वैराग्य की अनूठी मिसाल

0
3

*पावापुरी तीर्थ पर त्याग और वैराग्य की अनूठी मिसाल …*
▪️*अनीश भैया (पार्थ भैया) की जैनेश्वरी दीक्षा का भक्तिमय नजारा…*
▪️पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन तप कल्याणक महोत्सव धूमधाम से प्रारम्भ हुआ।
▪️हर कोई पावापुरी तीर्थ ये दृश्य देखने को ललायित दिख रहा है।
▪️दूर-दूर से आ रहे है जैन धर्मावलंबी पावापुरी।
———————–
पावापुरी/ बिहार – भगवान महावीर की निर्वाण भूमि पावापुरी के पावन प्रांगण में इन दिनों भक्ति और वैराग्य की गंगा बह रही है। अवसर है श्री मज्जिनेन्द्र चौबीसी पंचकल्याणक महोत्सव का ।जिसके तीसरे दिन यानी 23 जनवरी 2026 को एक अत्यंत भावुक और प्रेरणादायी दृश्य देखने को मिला।
सराक केशरी मुनि श्री 108 विशल्य सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में उनके संघस्थ बाल ब्रह्मचारी अनीश भैया (पार्थ भैया) जो संसार की समस्त मोह-माया का त्याग कर दिगम्बर जैनेश्वरी दीक्षा धारण कर मोक्ष मार्ग की ओर अग्रसर हो रहे हैं।

महोत्सव के तीसरे दिन ‘तप कल्याणक’ के विशेष अवसर पर अनीश भैया के दीक्षा संस्कार संपन्न हो रहे हैं। वैराग्य के इस उत्सव की शुरुआत आज प्रातः काल बड़े ही भक्तिमय वातावरण में हुई। कार्यक्रम में केशलोंच, मेंहदी और हल्दी की रस्में निभाई गईं। यह दृश्य देखकर वहां उपस्थित जनसैलाब की आंखें नम थीं, तो दूसरी ओर एक युवा के दृढ़ संकल्प को देखकर हर कोई नतमस्तक था।

अनीश भैया की यह दीक्षा समाज के लिए एक ज्वलंत उदाहरण है। मात्र 26 वर्ष की अल्पायु में जहां युवा अपने करियर और सांसारिक सुखों के पीछे भागते हैं, वहां अनीश भैया ने आत्म-कल्याण का मार्ग चुना।
विशेष बात यह है कि अनीश भैया अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं। उनका न कोई भाई है और न ही कोई बहन। एक माता-पिता के लिए अपनी एकमात्र संतान को संयम के मार्ग पर भेजना हृदय को झकझोर देने वाला निर्णय होता है, लेकिन मोक्ष मार्ग की श्रेष्ठता को समझते हुए इस परिवार ने अपनी ‘आंखों के तारे’ को राष्ट्र और धर्म की सेवा के लिए गुरु चरणों में समर्पित कर दिया।
संघस्थ अलका दीदी ने बताया कि पावापुरी में इस समय भक्तों का भारी हुजूम उमड़ा हुआ है। आज कोडरमा,हजारीबाग, डिमापुर, नवादा,मुम्बई,गुजरात, इंदौर आदि इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बने । गुरुदेव मुनि श्री विशल्य सागर जी महाराज का मंगल आशीर्वाद पाकर अनीश भैया अब सांसारिक चोले को त्याग कर ऐलक वेष धारण करेंगे। पूरा पावापुरी क्षेत्र “जय बोलो संयम मार्ग की” के जयकारों से गुंजायमान है।
तैयारियां अपने चरम पर हैं और हर श्रद्धालु इस दीक्षा महोत्सव को सफल बनाने में पूरी तन्मयता से जुटा हुआ है। यह दीक्षा न केवल एक व्यक्ति का परिवर्तन है, बल्कि युवा पीढ़ी के लिए संदेश है कि असली सुख सुविधाओं में नहीं, बल्कि साधना और त्याग में है।
संकलन कर्ता कोडरमा मीडिया प्रभारी राज कुमार जैन अजमेरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here