पल्लीवाल जैन प्रतिभा सम्मान समारोह इन्दौर में आयोजित।

0
7
दिनांक 29 सितंबर 2024 को श्री सुमति धाम इन्दौर में भव्यतापूर्ण प्रतिभा सम्मान समारोह संचालित हुआ, अतिथि स्वरूप सुमत प्रकाश, डां अनुपम, पं जयसेन बाबूजी, राजेन्द्रजी, महेन्द्रजी, राजीव रत्न, आदि-२ उपस्थित रहे जिससे 80 वर्ष से अधिक वरिष्ठों का सम्मान, दशलक्षण पर्व में 3 से अधिक उपवास करने वाले को सम्मान एवं उपहार भेंट किए गए एवं इस वर्ष नवीन राष्ट्रीय योजना के आधार पर छहढाला के रचियता प. श्री दौलतरम मेमोरियल राष्ट्रीय अवार्ड का शुभारंभ किया गया जिसमें विश्व ख्यातिप्राप्त एक मात्र जैन गणितज्ञ प्रोफेसर डॉ श्री अनुपम जैन (देवी अहिल्या बाई विश्वद्यालय) को राष्ट्रीय प्रतिभा स्वरूप निर्वाचन अधिकारीयों द्वारा चुनाव किया गया व प्रशस्ति व 5 अंकों की राशि द्वारा सम्मानित किया गया व उन्हें द्वितीय “समाज-गौरव” सम्मान से भी नवाजा गया, इसी क्रम में डां सिद्धार्थ जैन एम एस (अपोलो हॉस्पिटल) को भी चर्तुविघ जैन साधु संतों की निःशुल्क चिकित्सा सेवा हेतु “समाज-गौरव” सम्मान से नवाजा किया गया, लगभग 40 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थीयों का सम्मान भी उपहार व सम्मान-पत्र देकर किया गया तत्पश्चात सामुहिक क्षमावाणी मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें एक-दूसरे से क्षमा मांगी। पुण्यार्जन- अनिल मधु, श्रीमती कमलेश-सुर्दशन, कपिल, राजीव रत्न, जैन परिवार राऊ, रत्नेश, राजेन्द्र माया, पीसी जैन परिवार द्वारा किया गया, संचालन मंत्री-इन्द्र  कुमार जैन ने किया व आभार प्रदर्शन अध्यक्ष- राजेन्द्र जैन ने किया, आगामी छहढाला के प्रकाशन का पुण्यार्जक बनने की घोषणा सुमत प्रकाशजी परिवार द्वारा किया गया एवं ऋषभजी परिवार द्वारा भी सहयोग की घोषणा की गई, अंत में सामूहिक सहभोज के लिए आमंत्रित किया।
प्रेषक- मंत्री- इन्द्र कुमार जैन
अ.भा. पल्लीवाल जैन महासभा शाखा इन्दौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here