इंदौर
दिगंबर जैन परवार समाज की 12 कार्यकारिणी सदस्यों की धार्मिक, सामाजिक एवं पारमार्थिक कार्यों के लिए समर्पित संस्था दिगंबर जैन परवार सभा की 12 सदस्यों की नई कार्यकारिणी का शपथ विधि समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को दोपहर 2:00 बजे सी ए ऑडिटोरियम, आई सी ए आई भवन में दोपहर में होगा परवारसभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राकेश सिंघई चेतक एवं सभा के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर समाज के कक्षा पांचवी से लेकर कॉलेज स्तर तक की परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक अर्जित करने
वाले होनहार 35 प्रतिभावान छात्र -छात्राओं को सभा द्वारा स्वर्ण ,रजत मेडल प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । दद्दू ने कहा की कार्यक्रम के सूत्रधार आवाज के जादूगर श्री अनुराग जैन होंगे ।
– राजेश जैन दद्दू
इंदौर
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha