राजेश जैन दद्दू
इंदौर
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ‘फेडरेशन’ के 29 वे राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए मुनि श्री 108 प्रमाण सागर जी महाराज एंव मुनीसंघ से भोपाल में आशीर्वाद प्राप्त किया। फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि आगामी 2 मार्च रविवार को होने जा रहे राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए परम पूज्य मुनि प्रमाण सागर जी ने आशीर्वाद प्रदान किया एवं पुष्पगिरी तीर्थ पर राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन करने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा आयोजन की निश्चित सफलता का आशिर्वाद दिया।
इस अवसर पर फेडरेशन के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष एवं अधिवेशन प्रभारी श्री देवेन्द्र जी कांसल, अधिवेशन चेयरमैन श्री अश्विन जी कासलिवाल, अंतिम जी जैन, प्रशांत चौधरी एवं भोपाल से रिटायर्ड IAS श्री राजेश जी जैन, श्री राजेन्द्र जी जैन T.I. उपस्थित रहे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha