पदम् प्रभु मोक्ष कल्याणक आज जगह जगह होगा निर्वाण लाडू अर्पण

0
11

फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज तथा दिगंबर जैन सोशियल एंड कल्चरल ग्रुप जिला बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में जैन धर्म के छठे तीर्थंकर भगवान पदम् प्रभु का मोक्ष कल्याणक पर्व आज रविवार 16फरवरी को पारंपरिक श्रद्धा एवं भक्ति भाव से मनाया जाएगा। फेडरेशन ऑफ हूमड़ जैन समाज के संस्थापक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि इस अवसर पर पूरे देश में फेडरेशन के सभी प्रोविंस में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पद्मप्रभु को मुक्ति का प्रतीक निर्वाण लाडू अर्पण करेंगे। मुख्य समारोह जयपुर के निकट शिवदासपुरा के समीप स्थित अतिशय क्षेत्र बाड़ा पदमपुरा में होगा। अयोध्या में गणिनी प्रमुख ज्ञानमति माताजी, दोहद में आचार्य सुनील सागरजी महाराज तथा संसंघ मुनियो द्वारा प्रभु के मोक्ष कल्याणक पर्व पर विनयांजलि अर्पित की जाएगी। इसी क्रम में दाहोद में दुर्घटना के बाद समाधिस्थ आर्यिका माताजी श्रुतमति माताजी को फेडरेशन एवं दिगंबर जैन सोशियल एंड कल्चरल ग्रुप जिला बांसवाड़ा द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here