पदमावती पुरवाल समाज का क्षमावाणी समारोह भव्यता से संपन्न

0
32

नई दिल्लीः श्री पदमावती पुरवाल दिगंबर जैन पंचायत का क्षमावाणी समारोह शाह आडिटोरियम में विविध कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
सुबोध जैन की अध्यक्षता व राहुल जैन सूरज भाई के संयोजन में आयोजित भव्य समारोह में सर्वप्रथम सन्मार्ग दिवाकर आचार्य विमलसागरजी व विद्यासागरजी को भावभीनी विनयांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वृद्ध महिला श्रीमती सुशीला जैन और वरिष्ठ समाजसेवी प्रताप जैन को शाल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जैन समाज दिल्ली के अध्यक्ष श्री चक्रेश जैन ने संस्था के समर्पण एवं एकजुटता की सराहना करते हुए याद दिलाया कि 1992 में प्रताप जी के संयोजन में ही दिल्ली के इतिहास में पहली बार भगवान आदिनाथ के मोक्षकल्याणक पर प्रेमचंद जैन दाने वालों के सहयोग से निर्मित 24 रथों की भव्य शोभायात्रा निकाली गई थी। समारोह में 30 से भी अधिक उच्च शिक्षा प्राप्त मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जैन मिलन के संयुक्त मंत्री एके अवनी का भी सम्मान किया गया और स्व0 पदमचंद जैन जलेबी वाले परिवार में उनकी धर्मपत्नि श्रीमति नीलम जैन व पुत्रों को पदमावती पुरवाल रत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया।
प्रेषकः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here