नौगामा नगरी में आर्यिका पवित्र मति माताजी स संघ बढ़ा रही है धर्म की भव्य प्रभावना मनुष्य पर्याय मिली है अच्छे कर्म करने के लिए – आर्यिका पवित्रमति माताजी

0
17

नौगामा नगरी में आर्यिका पवित्र मति माताजी स संघ बढ़ा रही है धर्म की भव्य प्रभावना

मनुष्य पर्याय मिली है अच्छे कर्म करने के लिए

आर्यिका पवित्रमति माताजी

फागी संवाददाता

नौगामा नगरी में आर्यिका पवित्रमति माताजी पावन चातुर्मास 2024 में धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रही हैं कार्यक्रम में समाज के लिए प्रवक्ता सुरेश गांधी ने कहा कि परम पूज्य पवित्रवती माताजी के सानिध्य में आज प्रातः 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, भगवान महावीर समवशरण मंदिर जी मे माता जी के पावन सानिध्य में शांति धारा अभिषेक हुआ अभिषेक के पश्चात चातुर्मास पंडाल में जैन पाठशाला के छात्रों द्वारा सामूहिक रूप से बड़े भक्ति भाव से पूजन की गई पूजन के पश्चात माताजी का मंगल आगमन हुआ आज रविवार होने से मंगल प्रवचन से पूर्व हार्ड पिपलिया घाटोल बागीदौरा इंदौर से पधारे हुए दर्शनार्थियों का सकल जैन समाज एवं चातुर्मास कमेटी द्वारा पगड़ी ,माला,साल, दुपट्टा पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान किया गया सम्मान के पश्चात रेखा जैन ,विजेंद्र नानावटी द्वारा मृदुल स्वरों में मंगलाचरण किया गया मंगलाचरण के पश्चात कारणवती माताजी, पवित्रवती माताजी ने अपने मंगलमय आशीर्वाद मे श्रावकों को कहा की मनुष्य पर्याय बड़ी मुश्किल से मिलती है, बहुत अच्छे कर्म किए हैं तो ही मनुष्य पर्याय मिली है और मनुष्य भव पुनः कब मिले कुछ कहां नहीं जा सकता उन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों में भटकने के बाद यह मनुष्य भव मिला है कुछ अच्छा करके जाओ उन्होंने दान की महिमा बताते हुए कहा कि दान ऐसा देना चाहिए की एक हाथ से दिया हुआ दूसरे हाथ को भी पता नहीं लगे ऐसा दान करना चाहिए प्रवचन के पश्चात विशाल सागर जी महाराज के परिजनों का चातुर्मास कमेटी द्वारा स्वागत किया गया एवं जैन पाठशाला के छात्रों को पुरस्कार वितरण किए गए कार्यक्रम का संचालन दीपक पंचोली द्वारा किया गया शाम को मंदिर जी में 48 दीप विधान के के 48 दीप प्रज्वलित किए गए उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here