6 सितंबर शनिवार नैनवा जिला बूंदी में शांति वीर धर्म स्थल पर पहली बार वर्षा योग कर रहे जैन मुनि प्रज्ञानसागर प्रसिद्ध सागर महाराज के परम सानिध्य में प्रयुषण समापन पर्व संध्या पर विराट कवियों कवित्री द्वारा रात्रि को 8:00 बजे जैन कवि सम्मेलन संपन्न होगा
महावीर कुमार सरावगी प्रचार मंत्री जानकारी देते हुए बताया
जिसमें बाहर से जाने-माने प्रसिद्ध कवियों कवित्री द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी
गीतकार बाबू बंजारा बारा
मंच संचालन बुद्धि प्रकाश दाधीच बारा/वीर रस शहजाद हिंदुस्तानी दिल्ली/गीत गजल सोनम जैन सूरत
हास्य रस पार्थ नवीन प्रतापगढ़
जैन दर्शन वीरेंद्र विद्रोही ललितपुर
आयोजक श्री दिगंबर जैन 20 पथ समाज शांतिवीर स्थल नैनवा जिला बूंदी
महावीर कुमार सरावगी
चातुर्मास प्रचार मंत्री