नैनवा जिला बूंदी हाल ही में
नैनवा की बेटी हर्षिता जैन द्वारा आरपीएससी द्वारा सहायक अधिकारी पद पर चयनित होने पर संपूर्ण जैन समाज ने ढेर सारी बधाइयां दी
उन्होंने परीक्षा में आठवीं रैंक हासिल की है उसमें चयन से पूरे जैन समाज में खुशी की लहर दोडी
इससे पहले हर्षित जैन बूंदी जिला कलेक्टर कार्यालय में यंग इंटर्न प्रोग्राम कार्यालय में चयनित थी
वर्तमान में राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर में पीएचडी कर रही है
उनके पिता महेंद्र जैन पोद्दार एक अच्छी व्यापारी है माता सुनीता जैन वाइफ ग्रहणी है
यह सब खुशियां बच्चों में माता-पिता द्वारा दिए गए संस्कारों से ही हासिल होती है
– महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान