नेमीनाथ जैन मंदिर में जय जयकारों के साथ भगवान को विराजमान किया

0
2

नैनवा जिला बूंदी 23 नवंबर रविवार 2025
उनियारा रोड पर नेमीनाथ जैन मंदिर पर प्रात 8:00 बजे नित्य नियम पूजा शांति धारा के पश्चात भगवान महावीर भगवान शांतिनाथ की बोलिया द्वारा विराजमान करने का परम सौभाग्य पुण्यशाली भक्तों को
दिगंबर जैन समाज के प्रवक्ता महावीर सरावगी ने जानकारी देते बताया

1008 भगवान महावीर स्वामी को विराजमान करने का सौभाग्य मोहनलाल कमल कुमार मनीष रविन पम्मी मारवाड़ा परिवार नैनवा
1008 भगवान शांतिनाथ को विराजमान करने का सौभाग्य नेमीचंद जिनेंद्र कुमार जैन पांडया बनेठा परिवार द्वारा
भगवान की शांति धारा करने का सौभाग्य
मोहनलाल कमल कुमार मारवाड़ा नेमीचंद जितेंद्र जैन बनेठा प्रवीण कुमार प्रियंक कुमार सरावगी नैनवा द्वारा
64 रिद्धि मंडल विधान अनेक जोड़ो परिवारों में बैठकर धर्म लाभ प्राप्त किया
जैन मुनि विश्रांत सागर जी महाराज द्वारा इस नेमीनाथ जैन मंदिर का पंचकल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव कराया था
जब से आज तक अपार भक्तों की आराधना इस जिनालय से जुड़ी हुई है

दोनों भगवान को आचार्य चतुर्थ
पटाधीश वर्धमान सागर जी महाराज के द्वारा जिला टोंक के पंच कल्याण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रतिष्ठित कराया गया था
सभी कार्य को प्रतिष्ठाचार्य अनिल जैन लावा द्वारा संपादित कराया गया
इस समारोह में समाज सैष्टि
श्री बाबूलाल बरमुंडा मोहन मारवाड़ा महावीर सरावगी नेमीचंद जैन प्रवीण सरावगी प्रियंक जैन टोनी नाथुलाल कैलाश देईवाला प्रकाश बड़जात्या बाबू मारवाड़ा अनेक महिलाओं ने भाग लेकर धर्म प्राप्त किया
महावीर कुमार सरावगी
दिगंबर जैन समाज प्रवक्ता नैनवा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here