नागदा (मनोज जैन नायक) जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी जीवनलाल जैन को जर्नलिस्ट क्लब की ओर से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर जर्नलिस्ट क्लब के संचालक संस्थापक अध्यक्ष राजेश सकलेचा (भाईजी) के मार्ग दर्शन में क्लब के उपस्थित सदस्यो के द्दारा समाज सेवी चाय वाले के नाम से प्रसिद्ध जीवन लाल जैन (चाय वाले) का गगन बोहरा के निवास पर फूल माला एवम् पगड़ी पहनाकर सम्मानित कर शुभकामनाएं दी। हाल ही में मुम्बई में जीवदया के लिए सम्मानित हुए जीवनलाल जैन चाय वाले का नागदा आगमन पर यह सम्मान समारोह रखा गया ।वित्कृष्ट जीव दया कार्य हेतु जीवन लाल जैन चाय वाले को यह सम्मान दिया गया । इस सम्मान मे क्लब के सदस्यो के साथ ही गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे, जिनके द्वारा शुभकामनाएं दी गई । नागदा जर्नलिस्ट के सभी सदस्यों द्वारा उनके उज्वल भविष्य की कामना की ।
सम्मानित करने वालों में राजेश सकलेचा ( भाईजी ) गगन बोहरा, दिनेश सोलंकी,निलेश मेहता, चेतन नामदेव, पंकज अग्रवाल,अभय चपलोत , मनीष भंडारी, पारस गांधी, जीवन, सुनील पटवारी, महेंद्र जैन नाना, आदि मौजूद थे।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha