धर्म परायण नगरी निवाई में आर्यिका रत्न श्रुतमति माताजी सुबोध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में राष्ट्रीय संत बुन्देलखण्ड के प्रथमाचार्य,गणाचार्य विराग सागर को दी भावभीनी विनयांजलि

0
51

निवाई। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वावधान में राष्ट्र संत गणाचार्य, बुन्देलखण्ड के प्रथमाचार्य,युग प्रतिक्रमण कर्ता आचार्य विराग सागर महाराज का जालना महाराष्ट्र के नजदीक देवमूर्ति ग्राम सिदखेड़ा राजा रोड पर 4 जुलाई को प्रात 3 बजे संल्लेखना एवं समतापूर्वक समाधि मरण को लेकर शुक्रवार को विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में जैन समाज के प्रवक्ता विमल जौंला व राकेश संघी ने बताया कि आर्यिका रत्न श्रुतमति माताजी, सुबोध मति माताजी स संघ के पावन सानिध्य में विन्यांजलि सभा को लेकर श्री दिगंबर जैन बड़े मंदिर से विशाल मौन जुलूस निकाला गया। मौन जुलूस बड़े मंदिर जी से रवाना होकर बड़ा बाजार सब्जी मंडी बिचला जैन मंदिर होता हुआ नसिया मंदिर स्थित संत निवास पहुंचा। जहां आर्यिका श्रुतमति व सुबोध मति माताजी के सानिध्य में विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा से पहले उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान शांतिनाथ जी के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर जैन समाज के मंत्री महावीर प्रसाद पराना दिनेश चंवरिया ज्ञान चंद सौगानी महेंद्र लावा नेमीचंद सिरस गोपाल कठमाणा हुकम चंद जैन नवरत्न टोंग्या प्रियंका पराना शिखर चन्द काला त्रिलोक हरभगतपुरा सुशील गिदोडी पवन बोहरा मनोज पाटनी विमल जोला राकेश संघी सुनील भाणजा विमल सोगानी महावीर प्रसाद छाबड़ा नेहरू बड़ागांव विमल गिन्दोडी़ हितेश छाबड़ा मुकेश बनेठा शंभु कठमाणा पुनीत संधी शकुंतला छाबड़ा शशी सोगानी अनिता गोयल उर्मिला सोगानी निक्की पराणा संजू जौंला यामिनी छाबड़ा मंजू सेदरिया ममता बोहरा रानी चंवरिया मीनाक्षी भाणजा हेमा बनेठा अजीत काला नरेन्द्र बुकसेलर त्रिलोक सिरस राजेन्द्र सेदरिया दिनेश गिन्दोडी़ विशुद्ध वर्धनी महिला मण्डल एवं दिगम्बर जैन महासमिति जैन सोशल ग्रुप प्रज्ञा सहित कई संस्थानों के श्रद्धालुओं ने गणाचार्य विराग सागर महाराज को विनयांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन पण्डित सुरेश कुमार शास्त्री महावीर प्रसाद पराणा एवं विमल जौंला ने किया। कार्यक्रम के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने राष्ट्रीय सन्त गणाचार्य विराग सागर महाराज को णमोकार महामंत्र के जाप के साथ समापन किया।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here