धर्म परायण नगरी झालरा पाटन में विराजमान प्रज्ञा सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल कुमार जी -श्रीमती उषा जी पांड्या बनेठा वालों का एवं राजाबाबू -चित्रा गोधा फागी निवासी का झालरापाटन सकल जैन समाज ने किया भव्यता के साथ स्वागत सम्मान

0
18

धर्म परायण नगरी झालरा पाटन में विराजमान प्रज्ञा सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल कुमार जी -श्रीमती उषा जी पांड्या बनेठा वालों का एवं राजाबाबू -चित्रा गोधा फागी निवासी का झालरापाटन सकल जैन समाज ने किया भव्यता के साथ स्वागत सम्मान

सांयकालीन आंनद यात्रा में दोनों दम्पति परिवारों ने महाआरती कर किया धर्म लाभ प्राप्त

झालरापाटन/फागी /संवाददाता

धर्म परायण नगरी झालरापाटन पाटन में चातुर्मास कालीन वाचना में शांतिनाथ जिनालय के संत भवन में विराजमान प्रज्ञासागर जी मुनिराज अपने 36 वें पावन चातुर्मास 2024 में विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ सकल जैन समाज के सहयोग से अभूतपूर्व धर्म की भव्य प्रभावना बढ़ा रहे हैं, कार्यक्रम में स्थानीय समाज के यशोवर्धन बाकलीवाल ने बताया कि प्रसिद्ध समाजसेवी श्री अनिल कुमार जी -श्रीमती ऊषा जी पांड्या बनेठा वाले, प्रहलाद कालोनी, सांगानेर निवासी एवं जैन महासभा के प्रतिनिधि राजाबाबू गोधा -चित्रा गोधा फागी ने आज झालरापाटन पाटन में प्रज्ञा सागर जी मुनिराज के दर्शन कर मंगलमय आशीर्वाद प्राप्त किया, इसी कड़ी में सांयकालीन आनंद यात्रा में दोनों दम्पति परिवारों ने महाआरती कर धर्म लाभ प्राप्त किया एवं सकल जैन समाज झालरापाटन के गण मान्य पदाधिकारियों के द्वारा, प्रज्ञा सागर जी मुनिराज के पावन सानिध्य में ,चातुर्मास व्यवस्था समिति के तत्वावधान में दोनों परिवारों का माला, साफा,शाल, दुपट्टा पहनाकर भव्यता के साथ सम्मान किया, आंनद यात्रा में मुनिराज ने सभी श्रावक श्राविकाओं को मंगलमय आशीर्वाद देकर कृतार्थ किया।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here