भव्य वेदी प्रतिष्ठा एवं कलसा रोहण विश्व शांति महायज्ञ नवनिर्मित वेदियो में श्री जी विराजमान होंगे
तीन दिवसीय कार्यक्रम शनिवार 24 जून 26 जून सोमवार 2023 तक
धर्म नगरी के नाम से विख्यात दबलाना जिला बूंदी
24जून 2023प्रात नित्य नियम पूजन अभिषेक शांति धारा श्री के मंगल प्रवचन वेदी शुद्धि वेदी प्रतिष्ठा इंद्र प्रतिष्ठा एवं रात्रि सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि
25 जून 2023 प्रातः दैनिक पूजन याग मंडल विधान मुनि प्रवचन शास्त्र प्रवचन और सांस्कृतिक प्रोग्राम
26 जून 2023 सोमवार को नित्य नियमपूजन अभिषेक शांति धारा 8-30मुनिराज के मंगल प्रवचन3 9:30 पर श्रीजी वेदी में विराजमान 2-10 पर कलसा रोहण ब्रज दंड स्थापना नवनिर्मित वेदी पर श्री जी विराजमान होंगे
समिति के मंत्री महावीर कुमार जैन पाटनी दबलाना वाले ने जैन गजट को बताया यहां के जिनालय में बहुत ही प्राचीन 1862 पहले की प्रतिमाएं विराजमान है जिसमें चंद्रप्रभु भगवान पारसनाथ भगवान की प्रतिमा अद्भुत है
सभी कार्य को संत गौरव आचार्य 108 इंद्र नंदी जी महाराज की पावन आशीर्वाद सद प्रेरणा से सभी कार्य उनके सानिध्य में संपन्न होंगे दबलाना जिनालय की कार्यकारिणी ने इस कार्यक्रम को अपना अहो भाग्य माना सौभाग्य माना
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha