धर्मोदय तीर्थ क्षेत्र गंभीरा पर भगवान पारसनाथ स्वामी का मोक्ष निर्वाण लड्डू अपार धर्म प्रभावना से चढ़ाया गया

0
4

31 जुलाई गुरुवार 2025
आचार्य धर्मसागर जी महाराज की जन्मस्थली गंभीरा
प्रातःकाल भगवान का अभिषेक शांति धारा पंचामृत अभिषेक समिति द्वारा किया गया
1008 भगवान पारसनाथ का निर्माण लड्डू बोलियां द्वारा चढ़ाने का सौभाग्य नैनवा के सैष्टि क्षेत्र के परम संरक्षक शैलेंद्र कुमार श्रीमती सीमा अरिहंत सिद्ध कुमार जैन मारवाड़ा परिवार ने सौभाग्य प्राप्त किया
इस अवसर पर नैनवा पलाई उनियारा अलीगढ़ सूतडा गंभीरा के भक्तों ने पहुंचकर धर्म लाभ प्राप्त किया
समिति के अध्यक्ष पदम कुमार जैन नगर फोड़ ने बताया प्रकाश जैन बाबा मोहन मारवाड़ा महावीर सरावगी निर्मल जैन पाटनी सुनील मारवाड़ा मुकेश मारवाड़ा पारस बरमुंडा पारस कुमार जैन पलाई राकेश कुमार जैन मारवाड़ी नैनवाअन्य भक्तों महिलाओं ने धर्म लाभ प्राप्त किया

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट*संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here