7 अप्रैल रविवार 2024 ग्राम पनागर मध्य प्रदेश इस पावन धरती से चार मुनिराज निकले हैं यहां के युवाओं ने चार दिगंबर दीक्षाएं धारण की है जीन माता-पिता का पाप कर्म का उदय होता है उनके गर्भ से कुसंस्कार पुत्र जन्म लेते हैं
आचार्य विद्यासागर महाराज आचार्य विराट सागर जी महाराज जैसे संत जन्म लेते हैं जिनको शुगर होता है वह मिठाई नहीं खाते हैं उसी प्रकार हमारी जिनवाणी का पान नहीं कर सकते जिनका मिथ्यातव का शुगर नहीं हो दूध कड़वा लग रहा था दूध कड़वा नहीं था जिसको बुखार हो उसे दूध कड़वा लगता है
मुनि ने यह भी बताया वह माता-पिता की कोक धन्य है जिन्होंने महापुरुषों का जन्म होता है वह माता-पिता जन-जन के माता-पिता कहलाने लगते हैं नसीब वाले लोग होते हैं
जो साधु के आने पर उनके दर्शन करअगवानी करके नगर में प्रवेश कराते हैं साधु को नगर में प्रवेश कराने का मुनि ने बहुत बड़ा पुण्य बताया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान