दो साल बाद फिर हुआ चमत्कार बाबा की हो रही जय जयकार जो भी भक्त आया द्वार उसकी हो गई नैया पार

0
2

दो साल बाद फिर हुआ चमत्कार
बाबा की हो रही जय जयकार जो भी भक्त आया द्वार
उसकी हो गई नैया पार
जी हा मैं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा बात कर रहा हूं। श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र प्यावड़ी की जहां पर मनोहरी श्री चंद्र प्रभु भगवान की आतिशीय युक्त मनोहारी प्रतिमा विराजमान है जो भी भक्त वहां जाता है उसमें अंतर्मन में दिव्य शांति का अनुभव होता है वहां से दूर जाने को मन नहीं करता है। जहां पर कई बार पूर्णिमा व अमावस्या को चांदी के सिक्के एवं केसर अपने आप कपड़े पर आ जाती है ऐसा देखा गया है हजारों की संख्या में भक्तों ने पहले कई बार। आज फिर गुरु मां के आगमन से देवो द्वारा अतिशय हुआ । कहते है पुण्य शाली जीव जिस जगह जाते है उसके पुण्य आगे आगे पहले ही पहुंच जाते है ऐसा ही नजारा आज देखने को मिला जब सिंहरथ प्रवर्तक परम् पूज्य आचार्य श्री 108 विद्या भूषण सन्मति सागर जी महामुनि राज की सुयोग्य शिष्या भारत गौरव तीर्थ संवर्धिका का स्वस्तिधाम प्रणेत्री परम विदुषी लेखिका गणिनी आर्यिका 105 श्री स्वस्तिभूषण माता जी का मंगल प्रदार्पण आज श्री 1008 चंद्र प्रभु दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र प्यावड़ी पीपलू जिला टोंक में हुआ।मनोहारी चंद्र प्रभु भगवान के समीप चरणों में चांदी के दो सिक्के नजर आए ।उस समय पूरा परिसर चंद्रप्रभु बाबा एवं गुरु मां के जय जयकारों से गूंज उठा। आज दिनांक 20 जनवरी 2026 को जैसे ही गुरु माँ ने क्षेत्र में प्रवेश किया मानो देवताओं ने प्रसन्नचित होकर सिक्कों बीके माध्यम से अतिशय दिखला दिया। लगभग 2 साल से जो नहीं हुआ था वो आज हो गया।श्री 1008 चन्द्रप्रभु भगवान के श्री चरणों से के पास चांदी के 2 सिक्के पुनः दिखाई दिए। जीवन में सच्ची आस्था ही सही रास्ता दिखाती है। जो चमत्कार 2 साल से नहीं हो रहा था वह माताजी के चरण पढ़ते ही फिर से हो गया। मेरे अंतर्मन में यही भावविचार आ रहा है कि जहां पड़े गुरु माँ चरण वहां वीराना भी हो जाता चमन ज्ञान के फूल खिलते वहां झूम उठते है धरती गगन। गुरु मां के पावन सानिध्य में ये आयोजन सफलता के शिखर पर जरूर पहुंचेगा इसके संशय नहीं लगता है। परम पूज्य आचार्य 108 इंद्र नंदी जी महाराज संघ का पावन सानिध्य ओर मंगल आशीर्वाद भी आयोजन की गरिमा को चार चांद लगा देगा। ये सब पीपलू और आसपास के श्रद्धालुओं की बाबा के प्रति अति श्रद्धा का ही फल कहा जा सकता है।
प्रस्तुति
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
पारस जैन “पार्श्वमणि” पत्रकार कोटा
9414764980

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here