दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद, विनोद कुमार,केलास चंद पाटनी- परिवार की अगुवाई में श्रीसम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा पर 211 सदस्यीय दल ने सामूहिक रूप से पूजा अर्चना तथा जैन धर्म के 16 तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक मनाया जोर शोर से – राजाबाबु गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

0
404

दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद, विनोद कुमार,केलास चंद पाटनी- परिवार की अगुवाई में श्रीसम्मेद शिखर तीर्थ यात्रा पर 211 सदस्यीय दल ने आज शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर की पावन धरा पर जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की कि सामूहिक रूप से पूजा अर्चना तथा जैन धर्म के 16 तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक मनाया जोर शोर से

दूदू परिक्षेत्र के उरसेवा निवासी महावीर प्रसाद ,विनोद कुमार, कैलाश चंद पाटनी परिवार की अगुवाई में मदनगंज-किशनगढ़ से गये 211 तीर्थ यात्रियों ने शाश्वत सिद्ध क्षेत्र श्री सम्मेद शिखरजी के पहाड़ पर 23 किलोमीटर की पैदल वंदना करते हुए पर्वत पर से मोक्ष गये जैन धर्म के तीर्थंकरों की जयकारों के साथ पूजा अर्चना कर धर्म लाभ प्राप्त किया,जैन महासभा के प्रवक्ता राजाबाबु गोधा ने अवगत कराया कि विशेष रूप से जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की टोंक पर विशेष पूजा अर्चना कर पुण्यार्जन प्राप्त किया तथा जैन धर्म के 16 वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ का जन्म, तप एवं मोक्ष कल्याणक भक्ति भाव से मनाया गया और सामूहिक रूप से सामूहिक रूप से भगवान शांतिनाथ का आज मोक्ष कल्याणक महोत्सव का सामूहिक रूप से लाडू चढ़ाया गया।कार्यक्रम संयोजक कार्यक्रम यात्रा प्रभारी महावीर प्रसाद, विनोद पाटनी , केलास पाटनी उरसेवा ने अवगत कराया कि तीर्थ क्षेत्र पर बीसपंथी कोठी में विराजित गणिनी आर्यिका विभा के पावन सानिध्य में कल प्रातः मधुबन के सभी जिनालयों की वंदना करने के बाद सांयकाल प्रसिद्ध गायक अजीत पांड्या कुचामन के द्वारा सांस्कृतिक भक्ति संध्या का कार्यक्रम किया जाएगा उक्त कार्यक्रम में पारसमल पांड्या, विजय कुमार कासलीवाल, दिलीप कुमार कासलीवाल,भागचंद बोहरा, सुरेंद्र कुमार दगड़ा, विनोद पाटनी, निर्मल कुमार जी पांड्या, संजय पापडीवाल, डॉक्टर संजय सोगानी, सुभाष चंद वेद, दिनेश पाटनी, प्रेमचंद बडजात्या मरवा,अनिल गंगवाल दांत्री तथा विमल कुमार, नेमीचंद, कमल कुमार,महेंद्र कुमार पाटनी उरसेवा वाले , संजय पांडया खोरा बीसल, अशोक गोधा, तथा अजमेर,देवली, कुचामन, नरायणा, फुलेरा, जोबनेर, जयपुर, चकवाड़ा, माधोराजपुरा,सहित मदनगंज किशनगढ़ से आए हुए सभी यात्रीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here