दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा आयोजित प्रति अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन
रविवार 25जनवरी को दस्तुर गार्डन पर होगा। फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि सम्मेलन में स्थानीय,बाहर के एवं विदेशों से भी विवाह योग्य
लगभग 1100 प्रत्याशी के वायोडाटा के साथ सम्मेलन के प्रमुख संयोजक राकेश विनायका किर्ति पांड्या प्रदीप गंगवाल के संपादकत्व में एक परिचय पुस्तिका परिणय पुष्प का प्रकाशन भी किया गया है जिसका विमोचन सम्मेलन मे मुख्य अतिथी शंकर लालवानी महापौर पुष्पमित्र भार्गव आर के जैन रनेका अमित कासलीवाल के द्वारा किया जाएगा ।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी एवं परिचय सम्मेलन के प्रमुख संयोजक राकेश विनायका ने कहा कि फेडरेशन का यह 3 तृतीय परिचय सम्मेलन है.।
सम्मेलन उद्घाटन प्रातः 9 बजे ध्वजारोहण अतिथियों के द्वारा प्रभु प्रतिमा के चित्र अनावरण एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर
किया जाएगा। संजय पापड़ी वाल आशीष जैन आदि सभी संयोजक अपनी अपनी समितियों के साथ सम्मेलन में सहभागिता निभाऐंगे
बाहर से आने वाले प्रत्याशी एवं उनके साथियों के ठहरने की भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की गई है।
– राजेश जैन दद्दू
इंदौर
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












