दि जैन परवार सभा का अ भा परिचय *सम्मेलन रविवार को नरसिंह*वाटिका में होगा

0
6

दिगंबर जैन परवार सभा का 25 वां अखिल भारतीय युवक युवती परिचय सम्मेलन
रविवार 18 जनवरी को नरसिंह वाटिका ऐरोड्रम रोड पर होगा। सम्मेलन में स्थानीय,बाहर के एवं विदेशों से भी विवाह योग्य
लगभग 900 प्रत्याशी के वायोडाटा के साथ सम्मेलन के प्रमुख संयोजक अनिल रावत के संपादकत्व में एक परिचय पुस्तिका परिणय मिलन का प्रकाशन भी किया गया है‌ जिसका विमोचन सम्मेलन मे मुख्य अतिथि मंत्री कैलाश विजयवर्गी, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्प पुष्पमित्र भार्गव, विधायक शैलेंद्र जैन सागर के द्वारा किया जाएगा ।
परवार सभा के अध्यक्ष राकेश जैन चेतक एवं मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि परवार सभा का यह 25 वां परिचय सम्मेलन है.।
सम्मेलन उद्घाटन प्रातः 9 बजे अतिथियों के द्वारा प्रभु प्रतिमा के चित्र अनावरण एवं चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर
किया जाएगा। अनिल जैनको, हेमचंद्र मोदी, अनिल सप्पू, सुदीप जैन प्रदीप बल्ला आदि सभी संयोजक अपनी अपनी समितियों के साथ सम्मेलन में सहभागिता निभाऐंगे
बाहर से आने वाले प्रत्याशी एवं उनके साथियों के ठहरने की भोजन की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की ग‌ई है।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here