दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जबलपुर प्रवास – नितिन जैन

0
1

जबलपुर, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर झाँझरी एवं फेडरेशन के संयुक्त महासचिव श्री विमल जैन का विगत दिवस अल्प प्रवास पर जबलपुर आगमन हुआ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संयुक्त महासचिव ने अपनी गरिमामय उपस्थिति से दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप संस्कारधानी के शपथग्रहण कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर फेडरेशन के महासचिव ई. श्री विनय जैन द्वारा शपथविधि अधिकारी के रूप में विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर महाकोशल-विंध्य रीजन अध्यक्ष सीए मनोज जैन, सचिव हेमंत जैन की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

राष्ट्रीय पदाधिकारियों के जबलपुर प्रवास के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक नितिन जैन द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को प्रदान की ।

तत्पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव एवं संयुक्त महासचिव ने दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप जबलपुर ‘मेन’ के वरिष्ठ सदस्यों एवं कार्यकारिणी सदस्यों से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर ग्रुप के नव-नेतृत्व (2026) द्वारा फेडरेशन के मूल सिद्धांतों के अनुरूप वर्ष भर की प्रस्तावित कार्य योजनाओं के बारे फेडरेशन के राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करवाया।

साथ ही फेडरेशन द्वारा 25 जनवरी को इंदौर में आयोजित जैन युवक-युवती परिचय सम्मेलन में पूर्ण सहयोग प्रदान करने हेतु जबलपुर ‘मेन’ ग्रुप के वरिष्ठ एवं युवा सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय परिचय सम्मेलन प्रभारी श्री प्रशांत प्रियंशी जैन एवं महाकोशल-विंध्य रीजन के निवर्तमान अध्यक्ष श्री प्रदीप (ममता) जैन के नेतृत्व में इंदौर प्रस्थान करेगा।

इस सौजन्य भेंट के दौरान ग्रुप के निवर्तमान अध्यक्ष श्री मुल्कराज बादशा, पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल जैन, श्री प्रदीप जैन, श्री प्रशांत जैन, श्री विकास जैन, संयुक्त सचिव श्री प्रशांत जैन, फेडरेशन कार्यकारिणी सदस्य श्री नवीन जैन सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

नितिन जैन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here