13 फरवरी गुरुवार 2025
दिगंबर जैन महासमिति द्वारा अन्नपूर्णा रसोई में जरुरत मंद लोगों को निःशुल्क भोजन करवाया
विमल कुमार जैन झोला दिगंबर जैन समाज निवाई के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया
निवाई – दिगम्बर जैन महासमिति के 50 वर्ष पूर्ण होने पर निवाई संभाग एवं महिला ईकाई के तत्वावधान में गुरुवार को अन्नपूर्णा रसोई में जरुरत मंद लोगों को निःशुल्क भोजन करवाया गया जिसका शुभारंभ महासमिति के पदाधिकारियों ने भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। दिगम्बर जैन महासमिति संभाग मंत्री विमल जौंला एवं हितेश छाबड़ा ने बताया कि महासमिति की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में अन्नपूर्णा रसोई में 51 जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महासमिति ईकाई के महामंत्री शकुंतला देवी महावीर प्रसाद छाबड़ा रहे एवं अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष हुकमचंद जैन एवं चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष सुनील भाणजा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता मनोज पाटनी, हितेश छाबड़ा, विमल सोगानी, संजय सोगानी एवं मंयक छाबड़ा रहे। अन्नपूर्णा रसोई में 13 फरवरी को कार्यक्रम की शुरुआत नन्ही बालिका नेहल जैन पाटनी जौंला के हाथों से निःशुल्क भोजन के साथ करवाया। उन्होंने बताया कि महिला महासमिति ईकाई 5 के महामंत्री शकुंतला महावीर प्रसाद छाबड़ा की विवाह वर्षगांठ एवं महासमिति संभाग मंत्री विमल जौंला की पुत्री नेहल जैन पाटनी के जन्मदिन के पावन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जरुरत मंद लोगों को निःशुल्क भोजन करवाया गया। कार्यक्रम में समाजसेविका रतनदेवी पाटनी दिगम्बर जैन महासमिति ईकाई अध्यक्ष शशी संजय सोगानी मंत्री उर्मिला सोगानी यामिनी छाबड़ा संजू जौंला निशा पाटनी आशी पाटनी वर्षा छाबड़ा नेहल जैन जौंला सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विमल जौंला एवं हितेश छाबड़ा ने किया कार्यक्रम के पश्चात महिला महासमिति के पदाधिकारियों ने सभी का स्वागत करके आभार प्रदर्शित किया। आज बहुत ही परोपकारी भावना से ऐसे कार्यक्रम की शुरुआत की गई यह सराहनीय है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान