जबलपुर,
दिगम्बर जैन समाज की जैन दंपति सदस्यों की सबसे बड़ी धार्मिक संस्था दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन जिसके वर्तमान में 350 से अधिक ग्रुप के माध्यम से 33500 दंपति सदस्य आज दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के माध्यम से धार्मिक, समाजिक, स्वास्थ्य व् बच्चों की शिक्षा के कार्य कर रहे हैं ।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का 31वां स्थापना दिवस एवं कार्यशाला रविवार, 3 अगस्त 2025 को महाकौशल विंध्य रीजन के तत्वाधान में श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बड़ा मंदिर, गढ़ा में आयोजित की जाएगी। इस वर्ष का विषय ‘अथक यात्रा – असीम प्रगति’ है।
यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू होगा, जिसमें दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव, माननीय इंजीनियर श्री विनय जी जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यशाला में एडवोकेट श्री अंकित जी पाटनी (ग्वालियर), संयुक्त महासचिव-फेडरेशन, प्रशिक्षक वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नितिन जैन द्वारा प्रेसरिलीज के माध्यम से प्रदान की ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर फेडरेशन के समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, रीजन पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, तथा वर्तमान उपाध्यक्ष सहित सभी गणमान्य अतिथि अपनी गरिमामयी उपस्थिति देंगे।
कार्यक्रम के संयोजक इंजीनियर प्रदीप ममता जैन और सह-संयोजक समस्त ग्रुप्स के अध्यक्ष होंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद, दोपहर 1 बजे से भोजन की व्यवस्था की गई है।
महाकौशल विंध्य रीजन, जबलपुर की ओर से, अध्यक्ष सी.ए. मनोज साधना जैन, सचिव हेमंत सपना जैन, और कोषाध्यक्ष सुनील चित्रा घीया ने सभी सदस्यों से इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
सादर✍️
नितिन जैन
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन