दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चों ने दिन में मात्र एक घंटा ही मोबाइल प्रयोग की शपथ ली…..

0
9

दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चों ने जिनेन्द्र प्रभु की साक्षी में दिन में मात्र एक घंटा ही मोबाइल प्रयोग करने की शपथ ली। इस प्रेरक ओर अभिनव प्रयोग की शुरुआत पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने बच्चों को शपथ दिलाकर की। इस अवसर पर पाठशाला के 19 बच्चे उपस्थित थे। कोठिया ने बताया कि पाठशाला में नित नए नवाचारों के तहत रविवारीय सामूहिक पूजा, पूर्णिमा पर भक्तामर पाठ, साप्ताहिक धार्मिक संस्कार युक्त फिल्म प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नियमित आयोजित किए जाते हैं। मोबाइल प्रयोग एक घंटे तक सीमित करने से बच्चे मोबाइल के आंखों, स्वास्थ्य एवं मन पर पड़ रहे दुष्प्रभावों से बच सकेंगे। कोठिया ने सभी अभिभावकों से इस पावन कार्य की पूर्णता में अपने बच्चों को सहयोग करने की अपील की है। कोठिया ने बताया कि श्रमण संस्कृति संरक्षण बोर्ड सांगानेर द्वारा बच्चों की शीतकालीन परीक्षाएं 14 से 19जनवरी 2025 तक आयोजित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here