णमोकार तीर्थ में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव और महामस्तकाभिषेक समारोह और महाप्रसादी के अवसर पर छत्रपति संभाजीनगर में आचार्य देवनंदीजी के गुरुभक्त परिवारों की एक बैठक हुई।

0
4

छत्रपति संभाजीनगर प्रतिनिधि – श्री कुंथुगिरी तीर्थ के संस्थापक गणाधिपति गणधराचार्य श्री कुंथुसागरजी गुरुदेव, णमोकार तीर्थ के संस्थापक सारस्वताचार्य श्री आचार्य देवंदीजी गुरुदेव ससंघ णमोकार तीर्थ मालसाने के परम शिष्य ताल. चांदवड़, जिला. नासिक में रहते हैं और उनकी मौजूदगी में, 6 फरवरी से 25 फरवरी 2026 तक इंटरनेशनल पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव और महामस्तकाभिषेक समारोह का आयोजन किया गया है। इस पूरे आयोजन में, छत्रपति संभाजीनगर गुरुभक्त परिवारों की ओर से मौजूद भक्तों के लिए महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में, कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए आज श्री चंद्रसागर धर्मशाला शाहगंज में एक बैठक आयोजित की गई थी। सबसे पहले, कार्यक्रम का परिचय रवि पहाड़े ने दिया। अपने परिचय में, उन्होंने बैठक में 6 फरवरी से 25 फरवरी तक होने वाले पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इस अवसर पर महाप्रसादी के मुख्य संयोजक आर.आर. पहाड़े, सह-संयोजक विपिन कासलीवाल, पूर्व पंचायत अध्यक्ष ललित पाटनी, श्रीक्षेत्र कचनेर के प्रबंध निदेशक भरत ठोले, वरिष्ठ समाजसेवी माणिकचंद गंगवाल, पूर्व पंचायत ट्रस्टी एम.आर. बडजाते, श्रीक्षेत्र जटवाड़ा के पूर्व महासचिव देवेंद्र काला, हुडको जैन मंदिर के अध्यक्ष प्रकाश ठोले आदि मंच पर उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए पूर्व पंचायत अध्यक्ष ललित पाटनी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में छत्रपति संभाजीनगर से बड़ी संख्या में गुरुभक्त परिवार उपस्थित थे। इस बैठक में पूर्व पंचायत अध्यक्ष ललित पाटनी ने सभी उपस्थित लोगों के सामने पूरी भोजन व्यवस्था की रूपरेखा प्रस्तुत की। ललित पाटनी ने यह भी आश्वासन दिया कि छत्रपति संभाजीनगर के भक्त इस पूरे आयोजन को बहुत ही सुंदर तरीके से आयोजित करेंगे। ललित पाटनी ने यह भी कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि ऐसी भोजन व्यवस्था दी जाए जैसी आज तक किसी और आयोजन में नहीं देखी गई। साथ ही इस अवसर पर देवेंद्र काला, प्रवीण लोहाड़े, सुनील काला, रवि पहाड़े ने भी इस बैठक में चर्चा की कि महाप्रसादी की योजना कैसे बनाई जाएगी। उन्होंने इस पर प्रकाश डाला और पूरे आयोजन की योजना कैसे बनाई जाएगी, इसके बारे में जानकारी दी। इस अंतरराष्ट्रीय पंचकल्याणक महोत्सव के लिए देश के प्रसिद्ध राजनीतिक नेता उपस्थित रहेंगे, जिनमें राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े नाना, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत, महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री अतुल सावे, संजय शिरसाठ, सांसद प्रदीप जायसवाल, सांसद संदीपन भूमरे, पूर्व सांसद चंद्रकांत खैरे, सांसद प्रशांत बंब और कई राजनीतिक नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं। पूर्व पंचायत अध्यक्ष ललित पाटनी ने उनकी उपस्थिति की संभावना जताई है। इस समय ललित पाटनी, आर.आर. पहाड़े, विपिन कासलीवाल, डॉ. जितेंद्र पहाड़े, महेंद्र पहाड़े, डॉ. आर.सी. बड़जाते, प्रकाश थोले, मनोज दगडा, अक्षदा केटर्स के अमित कासलीवाल, सुनील कासलीवाल, महेंद्र थोले, सुनील पाटनी, मनोज चांदीवाल, निलेश काला, दिलीप कासलीवाल, रवि पहाड़े, विनोद गंगवाल, सुनील काला, अशोक छाबड़ा, महावीर सेठी, राजेंद्र थोले, अशोक दगडा, हेमंत बाकलीवाल, रवि पाटनी अनूप पाटनी, राजेंद्र बड़जाते, अशोक दगडा, पाटनी सर, दिलीप पाटनी, संतोष कासलीवाल, पारस गोधा, दिलीप थोले, मनोज पाटनी, सुनील सेठी, मनोज साहूजी, वैभव काला, मदनलाल कासलीवाल, महावीर चांदीवाल, डॉ. रमेश बड़जाते, आशीष कटारिया, छत्रपति संभाजीनगर से बड़ी संख्या में भक्त उनके साथ उपस्थित थे। यह जानकारी अभियान के संयोजक नरेंद्र अजमेरा और पीयूष कासलीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here