कोडरमा । झुमरीतिलैया जैन समाज के लिए 14 फरवरी का दिन ऐतिहासिक दिन होगा कोडरमा के लाल बैराग्य पथ पर चलते हुवे अपने ब्रह्मचर्य दीक्षा के 14 वर्षों के बाद कुमार अखिलेश से जैन मुनि श्री 108 प्रांजल सागर बनकर अपने गृह क्षेत्र झुमरी तिलैया में दीक्षा गुरु आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी महामुनिराज के साथ पहुंचेंगे जो इस समय मधुबन से पैदल चल रहे हैं जैन समाज के पदाधिकारी और श्रद्धालु भक्तजन मधुबन में जाकर गुरुदेव को श्रीफल अर्पित कर कोडरमा शहरआने का किया निवेदन किया आचार्य श्री विनिश्चय सागर जी गुरुदेव एवं पानी टंकी रोड झुमरीतिलैया में जन्म लिए जैन संत मुनि प्रांजल सागर जी गुरुदेव हजारों किलोमीटर की पैदल यात्रा के बाद पिछले कुछ महीनो से सम्मेद शिखर में तपस्या ध्यान मे लीन होकर धर्म की गंगा बहा रहे थे कोडरमा के लाल जैन संत प्रांजल सागर के उनके जन्म क्षेत्र पहुंचने की सूचना पर यहां के लोगों में भारी खुशी और हर्ष की लहर है 14 वर्ष पूर्व उन्होंने आचार्य विनिश्चय सागर जी से दीक्षा ली थी और उनके साथ हजारों किलोमीटर पैदल धर्म यात्रा के लिए निकल गए थे समाज के मंत्री नरेंद्र झाझरी सह मंत्री राज छाबड़ा कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला भंडारी सुनील जैन सेठी पूर्व मंत्री ललित सेठी नीलम सेठी आशा गंगवाल पार्षद पिंकी जैन आदि समाज के सभी लोग उनके आगमन की तैयारी को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी और कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला ने कहा कि गुरुदेव का धार्मिक अल्प प्रवास अविस्मरणीय एवं यादगार होगा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रौनक कासलीवाल लोकेश पटौदी पीयूष कासलीवाल दिलीप बाकलीवाल राजीव छाबड़ा जोंटी काला प्रसमसेठी अमित सेठी लगे हुए हैं प्रतिदिन गुरुदेव के साथ पैदल चल रहे हैं जैसा कि मालूम हो कि पानी टंकी रोड निवासी जैन संत प्रांजल सागर जी के गृहस्थ अवस्था के माता कुसुम देवी-पिता महावीर कासलीवाल मामा समाज के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला है जो अपने पुत्र के उनके गृह क्षेत्र जन्म स्थान पहुंचने पर बहुत ही हर्षित और पुलकित है मानवी है जैन संत मुनि बनने पर खुश है जैन संत के मामा सुरेंद्र काला समाज के कोषाध्यक्ष हैं जो धर्म सेवा और समाज सेवा में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते हैं जैन समाज के मीडिया प्रभारी राजकुमार अजमेरा,नवीन जैन ने यह सभी जानकारी दी
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha