झुमरितिलैया स्टेशन रोड जैन बड़ा मंदिर के सरस्वती भवन में प्रातः जैन संत आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी गुरुदेव ने अपने अमृतमय प्रवचन में कहा कि दुनिया के सभी लोग आज समस्या से गुजर रहे हैं परंतु समाधान कोई नहीं चाहता

0
9

झुमरी तिलैया – झुमरितिलैया स्टेशन रोड जैन बड़ा मंदिर के सरस्वती भवन में प्रातः जैन संत आचार्य श्री 108 विनिश्चय सागर जी गुरुदेव ने अपने अमृतमय प्रवचन में कहा कि दुनिया के सभी लोग आज समस्या से गुजर रहे हैं परंतु समाधान कोई नहीं चाहता आज दुनिया की सबसे बड़ी समस्या अहंकार है उसी के चलते हम मानवता धर्म की दृष्टि से अच्छा काम नहीं कर पाते हैं जीवन भर तेरा मेरे से अधिक क्यों है मेरे पास तुमसे ज्यादा संपत्ति क्यों नहीं है अहंकार को छोड़ने के लिए जीवन में परिवर्तन लाना आवश्यक है और परिवर्तन हमेशा अच्छी सोच से आता है दबाव से नहीं मनुष्य अपनी मन की नहीं दिल की बात सुनकर काम करें तो कभी गलत नहीं होगा परंतु दुनिया आपके कंट्रोल में आ सकती है मन नहीं आ सकता कोडरमा में जन्म लिए जैन संत मुनि प्रांजल सागर जी ने भक्तजनों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य आज भटकाव की स्थिति में है खासकर युवा वर्ग भारतीय संस्कृति को छोड़कर पश्चिमी सभ्यता की ओर भाग रहे हैं जिसके कारण परिवार और समाज से दूर होते जा रहे हैं मानसिक दबाव का जीवन जी रहे हैं युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ध्यान को केंद्रित करना होगा बिना कुछ कर्म किए फल की इच्छा करना बेकार है समय सबका आता है परंतु उसके लिए अच्छे रास्ते पर चलना पड़ता है समाज के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन काला ने गुरुदेव के अल्प प्रवास में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों की सूचना भक्त जनों को प्रेषित की शशि छाबड़ा एवं नीलम सेठी सुबोध गंगवाल ने अपने कर्ण प्रिय भजनों नेभक्त जनों को आनंदित किया समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने कहा कि गुरुदेव के इस अल्प प्रवास को ऐतिहासिक और सफल बनाने में समाज के युवा वर्ग कार्यक्रम के संयोजक लोकेश पटौदी रौनक कासलीवाल अभिषेक गंगवाल विकास शेट्टी राहुल छाबड़ा प्रथम शेट्टी लगे हुए हैं आहार व्यवस्था आशा गंगवाल रीता शेट्टी और किरण ठोलिया देख रही है सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक करिश्मा छाबड़ा आशिका कासलीवाल और खुशबू सेठी के द्वारा कराया जा रहा है आहार बिहार की गाड़ी व्यवस्था राजीव छाबड़ा और पीयूष कासलीवाल के द्वारा किया जा रहा है । समाज के मंत्री नरेंद्र झाझंरी कोषाध्यक्ष सुरेंद्र काला उप मंत्री राज छाबड़ा भंडारी सुनील सेठी ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here