ज्ञानतीर्थ पर 21 को जिनालय एवं ज्ञान गुरु मंदिर का शिलान्यास

0
15

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन समाज के आस्था का केंद्र ज्ञानतीर्थ जैन क्षेत्र पर नवीन जिनालय एवं ज्ञान गुरु मंदिर का शिलान्यास समारोह भव्यता के साथ 21 फरवरी को होने जा रहा है ।
ज्ञानतीर्थ परिवार की ओर से योगेश जैन खतौली द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मासोपवासी आचार्य श्री सुमति सागर जी एवं ज्ञानसागर जी महाराज की पावन धरा पर आचार्य श्री शांतिसागर जी छाणी परम्परा के षष्ट पट्टाचार्य सराकोद्धारक समाधिस्थ आचार्य श्री ज्ञानसागर जी महाराज के स्वप्नों को साकार करने एवं पूज्य गुरुदेव द्वारा छोड़े गए अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का दृढ़ संकल्प ज्ञानसागर भक्त परिवार ने लिया है । पूज्य गुरुदेव सराकोद्धारक ज्ञानसागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य सप्तम पट्टाचार्य ज्ञेयसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में, पूज्य गणिनी आर्यिका स्वस्ति भूषण मति माताजी की प्रेरणा एवं गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी, आर्यिका सुज्ञानमति माताजी, दयामती माताजी एवं छाणी परम्परा के समस्त साधुओं के आशीर्वाद से ए. बी. रोड (धौलपुर आगरा हाइवे) पर नव निर्मित जैन तीर्थ क्षेत्र ज्ञानतीर्थ में नवीन जिनालय एवं ज्ञान गुरु मंदिर का भव्य शिलान्यास समारोह का आयोजन शुक्रवार 21 फरवरी को होने जा रहा है ।
ज्ञानातीर्थ परिवार की ब्रह्मचारिणी बहिन मंजुला दीदी के निर्देशन में प्रतिष्ठाचार्य जयकुमार जी निशांत टीकमगढ़ एवं नितिन भैयाजी खुरई शिलान्यास समारोह की सभी क्रियाओं को संपन्न कराएंगे । समारोह के शुभारंभ में ध्वजारोहण श्री मुकेशकुमार जैन विटूमैन आगरा एवं दीप प्रज्वलन श्री सतेंद्रकुमार जैन बुढ़ाना बाले करेंगे । दोनों जिनालयों का निर्माण वास्तुविद चंद्रशेखर जी जैन विदिशा की देखरेख में होगा । नवीन जिनालय की आधार शिला श्रीमती चंद्रकांता जैन पंकज मेडिकल परिवार मुरैना एवं ज्ञान गुरु मंदिर की आधार शिला आनन्द जैन, राहुल जैन, रजत जैन खेकड़ा परिवार सूर्य नगर द्वारा रखी जाएगी ।
समारोह में सानिध्य प्रदान करने बाबत पूज्य आचार्यश्री ज्ञेयसागर जी महाराज ने मुरैना के लिए पद विहार प्रारंभ कर दिया है । पूज्यश्री वर्तमान में आगरा आ चुके हैं । अतिशीघ्र उनका ज्ञानतीर्थ मुरैना में भव्य मंगल प्रवेश होगा ।
शिलान्यास समारोह के आयोजक ज्ञानतीर्थ महा आराधक परिवार ने बताया कि कार्यक्रम में संपूर्ण भारतवर्ष से हजारों की संख्या में पूज्य गुरुदेव ज्ञानसागर जी महाराज के भक्तगण सम्मिलित होगें । आने वाले सभी साधर्मी बंधुओं के स्वल्पाहार, भोजन एवं आवास की समुचित व्यवस्था की जा रही है । सकल जैन समाज मुरैना ने सभी बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here