ज्ञानतीर्थ पर लॉयन्स क्लब एलीट ने किया वृक्षारोपण

0
82

“साँसों का कर्ज़ चुकाना है, मिलकर पेड़ लगाना है”

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन तीर्थक्षेत्र ज्ञानतीर्थ पर आज एक वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट के सदस्यों ने विभिन्न प्रकार के फल, फूल और औषधियों के 51 पौधों का रोपण किया।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण को स्वस्थ बनाना और समाज में हरियाली को बढ़ावा देना था। वृक्षारोपण के उपरांत सभी उपस्थित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
लॉयन्स क्लब एलीट की अध्यक्ष, लॉयन भारती मोदी ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पेड़-पौधे हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से न केवल हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है, बल्कि यह पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने में भी मदद करता है।
लॉयन्स क्लब मुरैना एलीट ने इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और आने वाले समय में और भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन का संकल्प लिया।
इस आयोजन में क्लब की पास्ट प्रेसिडेंट एवं जेड सी इंजी.नीता बांदिल, पास्ट आर सी लॉयन सपना बंसल, सचिव लॉयन ज्योति मोदी, कोषाध्यक्ष लॉयन मयूरी गुप्ता, डॉक्टर अनुपमा गर्ग, लॉ.रिचा गुप्ता, लॉ.अंशु गुप्ता, लॉ.भावना जैन, लॉ. ललिता गोयल, लॉ.स्नेहा गुप्ता, लॉ.सुप्रिया गुप्ता, लॉ. ममता बंसल, लॉयन मानसी गुप्ता, लॉ.बबीता गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here