जैन समाज ने सांसद जी का आभार व्यक्त किया – राजेश जैन दद्दू

0
2

इंदौर
आज रविवार 6 जुलाई 2025 को इंदौर प्रवास के दौरान इलाहाबाद लोकसभा से माननीय सांसद उज्जवल रमण सिंह से रेडीसन होटल में जैन समाज एवं विश्व जैन संगठन ने मुलाकात कर उनका स्वागत अभिनन्दन किया और जैन समाज के मुद्दों पर चर्चा की।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन ने बताया कि सांसद द्वारा निरंतर जैन धर्म और समाज के हितार्थ सांसद में समाज हित में आवाज़ उठायी जाती रहती है। हाल ही में आपके द्वारा गिरनार पर्वत पर जैन समाज के अधिकारों को लेकर 16 दिसंबर 2024 को लोकसभा में प्रकरण उठाया गया था। और आपने लोकसभा में कहा भी था कि जैन तीर्थ गिरनार पर जैन समाज का ही अधिकार है
आपके द्वारा 27 जून 2025 को मुख्यमंत्री गुजरात सरकार को पत्र लिखकर गिरनार पर्वत पर जैन अनुयायियों के सुरक्षित दर्शन पूजन वंदना व पांचवी टोंक पर निर्वाण लाडू अर्पण करने की समुचित सुरक्षा व्यवस्था करने हेतु गुजरात सरकार से अनुरोध किया गया था। दद्दू ने कहा कि
आपके पिता गंगा पुत्र कुंवर रेवती रमण सिंह जी द्वारा 29 मार्च 2022 को सबसे पहले जैन समाज की आस्था का केन्द्र शिखरजी का प्रकरण राज्य सभा में उठाया गया था। इसलिए आज समाज एवं विश्व जैन संगठन द्वारा समाज की तरफ से मयंक जैन, नकुल पाटोदी, देवेन्द्र सेठी, पारस जैन, राहुल जैन, आकाश जैन, ओम् पाटोदी आदि ने मिलकर कर सांसद महोदय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मंयक जैन ने कहा कि
जैन समाज आप दोनों पिता पुत्र का सदैव आभारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here