जैन समाज गौरव भैया सुंदरलाल जी बीड़ी वालों की पंचम पुण्यतिथि पर भक्तांबर विधान संपन्न

0
7

नगर की गौरवशाली दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी एवं महादानी निरभिमानी भैया सुंदरलालजी जैन (बीड़ी वाले) की पंचम पुण्यतिथि के उपलक्ष में आज उदासीन आश्रम पलासिया स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में स्वर्गीय भैया जी के परिवार द्वारा ब्रह्मचारी सुनील भैया के निर्देशन में
भक्तांबर विधान, अभिषेक पूजन एवं शांति धारा की गई और आदिनाथ भगवान के मोक्ष कल्याणक के उपलक्ष में प्रभु प्रतिमा के समक्ष निर्माण लाडू भी समर्पित किया गया।
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर भैयाजी की धर्मपत्नी श्रीमती शांति देवी , पुत्र राजीव जैन बंटी भैया एवं बीड़ी वाला परिवार के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेंद्र पप्पाजी , आजाद जैन, डॉ अशोक जैन, डॉ दीपक जैन, सम्यक, श्रेष्ठ जेन, एन के जैन रोडवेज, हेमंत पाटनी,सुरेश कासलीवाल, मनोज
बाकलीवाल एवं श्रीमती रवि देवी, ऋतु जैन,
आदि समाजजन उपस्थित थे।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here