इंदौर
दिगंबर जैन सामाजिक संसद, विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ समस्त जैन समाज से निवेदन करता है कि जैन समाज की धरोहर HND हॉस्टल पुणे को बचाने के लिए समग्र जैन समाज आगे आए। विश्व जैन संगठन एवं राष्ट्रीय जिन शासन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने अपने व्यक्तव में समाज से आह्वान करते हुए कहा कि एकता के साथ
समाज की धरोहर को बचाने की जिम्मेदारी हम सभी समाज जन की है। यह समय एकजुटता दिखाने का है। ददू ने कहा कि
सेठ हीराचंद नेमचंद हॉस्टल पुणे की बिक्री के विरोध में 27 अक्टूबर सोमवार 2025 को सुबह 11 बजे कमिश्नर कार्यालय पर समंग्र जैन समाज के द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा सभी समाज जन से निवेदन समाज की धरोहर को बचाने के लिए अवश्य सुबह 10:45 पर कमिश्नर कार्यालय पर उपस्थित होवे।
स्थान
कमिश्नर कार्यालय, गांधी हाल, इंदौर
समय:सुबह 10:45
सादर निवेदन
सकल जैन समाज इंदौर
दिगंबर जैन सामाजिक संसद
विश्व जैन संगठन
राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ भारत













