आज की सुबह डबसन जैन समाज हावड़ा के लिये बहुत ही ख़ास थी आज का दिन वार रविवार एवं तिथि एकादशी शाश्वत पर्व अष्टानिका पर्व के शुभ अवसर पर स्थानीय जिन मंदिर जी में जैन समाज के जैन पाठशाला के सभी छोटे छोटे बच्चों ने मंदिर जी में आकर एकसाथ अभिषेक-शांतिधारा एवं पूजन का अनुपम दृश्य प्रस्तुत किया।
समाज के सभी लोग इस दृश्य को देखकर आनंद का अनुभव कर रहे थे
इस पंचमकाल में जैन धर्म ही एकमात्र हम सभी का सहारा है पाठशाला के सभी दीदी जिन्होंने सभी समाज के छोटे छोटे बच्चों को इसके लिए तैयार किया वे सभी साधुवाद एवं धन्यवाद के पात्र हैं
सभी बच्चों को एकसाथ मिलकर धार्मिक कार्यों में हमेशा इसी तरह सम्मिलित होते रहने एवं जिनधर्म की प्रभावना हेतु सभी को पुरस्कृत किया गया