जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री ऋषभदेव जी की जन्म जयंती हर्षोल्लास से मनाई

0
146
जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री ऋषभदेव जी की जन्म जयंती चैत्र वदी नवमी-3 अप्रैल 2024 के पावन अवसर पर  आज  गोधो की नसिया जी मंदिर में   पूजार्थियो  के सानिध्य में प्रात  कालीन बेला में भगवान आदिनाथ का  ऋद्धि मंत्रोच्चार पूर्वक 108 कलशों से  कलशाभिषेक किया गया  ,  एवम विश्व कल्याण की भावना हेतु बृहद शांतिधारा  की गई शांतिधारा के पश्चात 48 मंडलों   पर जोड़े  सहित  नित्य नियम पूजन, भक्तामर विधान  मण्डल पूजन के अर्ध   चढ़ा कर  भगवान आदिनाथ की अराधना की गई । इस अवसर पर    पंचायत  गोधा का धड़ा के पदाधिकारी व सदस्य दैनिक पूजार्थियो ने भाग लिया जिसमे गोधा ट्रस्ट के , अरुण गोधा,धनेश गोधा, संदीप गोधा, पंचायत गोधों का धड़ा के  प्रमोद सोगानी ,मनोज शाह सुनील पांड्या अरुण सेठी मुकेश पांड्या,  प्रवीण शाह, इंदर चद गोधा, 
एवम  पुजार्थी अजय जैन,प्रकाश दोसी ,,टीकम पाटनी, आदि ने सपरिवार भक्ति पूर्वक हर्षोल्लास के साथ पूजा अर्चना व  विधान  में भाग लिया
 
विजय पांड्या
प्रवक्ता
9783933641
Oplus_131072

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here