भोपाल के एम पी नगर स्थित जैन मंदिर के सभागार में विन्यांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमें महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जैन राजनैतिक चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जैन काला के अलावा
भोपाल दिगंबर जैन पंचायत कमेटी के अध्यक्ष मनोज जैन बांगा,उपाध्यक्ष आलोक पंचरत्न,सचिव मनोज आर एम
मध्यप्रदेश स्टेट फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष संजय कुमार जैन
तीर्थ संवर्धिनी महासभा के मंत्री संतोष जैन संरक्षक अजय जैन जैनको, प्रदीप जैन, टी टी नगर मंदिर समिति के अध्यक्ष अमर जैन,महावीर मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर देवेंद्र जैन,प्रसिद्ध वास्तुविद डॉक्टर डी के जैन सीहोर के देवचंद जैन,महिला महासभा की चंदा बडजात्या,भोपाल आकाशवाणी की उद्घोषिका साधना जैन, सहित समाज के कुछ चनिंदा पदाधिकारी सहित शताधिक सदस्यों ने सेठी जी के प्रति अपनी विन्यांजलि प्रकट कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला
महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुभाष जैन काला ने अपने विस्तृत संबोधन में सेठीजी के बारे में उनके द्वारा 40 वर्षों में दिए गए समाज को योगदान के विषय में उपस्थित समाज जन को अवगत कराया।
सभा का संचालन जिनवाणी चैनल के प्रतिनिधि मोदीजी द्वारा किया गया।
आभार प्रदर्शन व धन्यवाद अजय जैन जैनको द्वारा किया गया।
अंत में एक मिनिट का मौन रखकर सेठिजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
– सुभाष जैन काला
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha

















