जे. एस. जी सिद्धा कार्यकारणी दंपत्ति सदस्य गणों का 2025-2027 वर्ष के लिए ग्रुप कार्यकारणी सदस्यो का दिनांक 13/12/2024 को हुआ चुनाव सम्पन्न
श्री निर्मल- श्रीमती तारा पांड्या ने चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाई
जिसमें सर्व सम्मति से वर्ष 2025-2027 के लिए ग्रुप कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए
फागी संवाददाता
जयपुर में जेएसजी सिद्धा कार्यकारिणी के चुनाव हुए संपन्न कार्यक्रम में उक्त कार्यकारिणी में
यशस्वी अध्यक्ष🌹👉 श्री सौरभ-रतिका जी गोधा
उपाध्यक्ष🌹👉 श्री अंजन-आकांक्षा जी जैन
सचिव🌹👉 श्री सुरेंद्र-संगीता जी छाबड़ा
सहसचिव🌹👉 श्री वीरेंद्र-कविता जी काला
कोषाध्यक्ष🌹👉 श्री मनोज-मनीषा जी सोगानी
कार्यकारणी सदस्य:-🌹🌹👉
* श्री राकेश-अचला जी रांवका
* श्री विनय-मंजू जी जैन
* श्री संजय-सुनीता जी काला
* श्री मुकेश-मनीषा जी दोषी
* श्री दिलीप-अलका जी पाटनी
* श्री ज्ञान प्रकाश-सपना जी जैन
* श्री मोनेश-सोनिया जी गंगवाल
* श्री अभिषेक-चित्रा जी जैन
को कार्यकारणी सदस्यो के लिए चुना गया।
कार्यकारिणी के नवीन अध्यक्ष सौरभ -रतिका जैन ने सभी सदस्यों का आभार जताते हुए बताया कि हम समाज हित में सारे समाज को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे।
कार्यक्रम में ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष धीरज पाटनी ने बताया कि इस खुशी में समिति के पूर्व अध्यक्ष निर्मल पांड्या, दिनेश काला, राजस्थान जैन सभा कार्यकारिणी सदस्य राखी जैन तथा जैन गजट के राजा बाबू गोधा सहित सभी पदाधिकारियों ने नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं प्रेषित की है।