जेएसी मुरैना जागृति ने किया बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन भजन संध्या के साथ हुआ नवीन इकाई के कार्यकाल का शुभारंभ

0
3

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर की महिलाओं के स्वयंसेवी संगठन जेएसी मुरैना जागृति की नई इकाई ने अपने नए कार्यकाल की शुरूआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना के साथ की। मेम्बर्स द्वारा आयोजित बसंतोत्सव में भजन बैठक का आयोजन किया गया।
बसंत पंचमी के अवसर पर आयोजित खास कार्यक्रम में जेएसी मुरैना जागृति की सभी मेम्बर्स पीले परिधान पहनकर पहुंची थीं। सबसे पहले उन्होंने विधि-विधान के साथ मां वीणापाणि की पूजा की, और श्रद्धाभाव के साथ उनकी आरती उतारी। इस अवसर पर आमंत्रित संगीत मंडली ने मनोहारी भजनों की प्रस्तुति दी। सदस्यों ने पूरे भक्तिभाव के साथ भजन सुने।
अंत में जेएसी की नई इकाई का कार्यकाल शुरू होने की औपचारिक घोषणा की गई। निवर्तमान अध्यक्ष भावना जैन ने नवीन अध्यक्ष इति माहेश्वरी, सचिव सुमन भदौरिया और कोषाध्यक्ष हेमलता मोदी को उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान संगठन की सदस्यों ने नए सत्र में भी सेवाभाव से कार्य करते रहने का संकल्प दोहराया। सभी मेम्बर्स ने मिलकर आगामी सत्र में होने वाले कार्यक्रमों की प्लानिंग की और कहा कि हमेशा की तरह हमारा फोकस सेवाभावी गतिविधि,महिलाओं के लिए पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट और रोजगारपरक कार्यक्रमों का आयोजन भी प्रमुखता से किया जाएगा। कार्यक्रम में जेएसी मुरैना जागृति की सहसचिव नीता शिवहरे ज्योति मोदी, कंचन सिंह, कंचन चावला, नीरजपाल गुप्ता, लता गोयल, मिनी गर्ग, अनिता गर्ग, सरिता गर्ग, रश्मि सिंह, अंजना शिवहरे, अनुराधा गर्ग, ऋतु राठी, डॉक्टर अनुभा महेश्वरी राधा राजौरिया, डॉ. शिवानी तोमर, पल्लवी सहित सभी सदस्यगण शरीक हुईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here